Loading election data...

Jaya Kishori: अपनी जिंदगी को संवारो ताकि दुनिया संवार सको, जया किशोरी ने बताया- टूटते रिश्तों को कैसे बचाएं

Jaya Kishori: जया किशोरी कथा वाचक के साथ-साथ एक अच्छी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. जया किशोरी के केवल बुजुर्ग ही नहीं बल्कि बच्चे और युवा भी भक्त हैं. भागते-दौड़ते इस जीवन में जया किशोरी जिंदगी जीने के बेहद ही अलग सुझाव देती हैं.

By Radheshyam Kushwaha | July 19, 2023 1:57 PM
an image

Jaya Kishori Speech: कथा वाचक जया किशोरी की असली नाम जया शर्मा है. जया किशोरी (Jaya Kishori) ने छोटी-सी उम्र में ही भजन गाना और कथा सुनाना शुरू कर दिया था. जया किशोरी कथा वाचिका के तौर पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी एक अलग ही पहचान बनाई. जया किशोरी ने मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर लाइफ मैनेजमेंट के भी गुर सिखाती हैं.

अपनी जिंदगी को संवारो ताकि दुनिया संवार सको: जया किशोरी

जया किशोरी एक अच्छी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. जया किशोरी के केवल बुजुर्ग ही नहीं बल्कि बच्चे और युवा भी भक्त हैं. भागते-दौड़ते इस जीवन में जया किशोरी जिंदगी जीने के बेहद ही अलग सुझाव देती हैं. जया किशोरी बतातीं है कि किसी भी रिश्ते में सच का होना बहुत जरूरी है. खुद के अंदर बदलाव की कोई सीमा नहीं होती. जया किशोरी कहती है कि पहले अपनी जिंदगी को संवारो ताकि दुनिया संवार सको. अगर आप अपने सपने और अपने मूल्यों की कद्र यदि आप खुद नहीं करते हैं तो दूसरों से भी उम्मीद मत रखिएगा.

Also Read: Jaya Kishori: अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे ? जया किशोरी के बताए ये 3 टिप्स आजमाएं, देखें वीडियो
लोगों में सहनशक्ति की कमी: जया किशोरी

जया किशोरी से लोग अक्सर घर-परिवार को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसके वह बखूबी जवाब भी देती हैं. जया किशोरी ने एक कथा वाचन के दौरान जीवन को लेकर सुझाव दे रही हैं, इसके साथ ही वह इस बात को लेकर चिंता जाहिर भी करती नजर आईं. जया किशोरी ने कहा कि आज के समय में लोगों में सहनशक्ति की कमी हो गई है, जिसकी वजह से रिश्ते और परिवार टूट रहे हैं. जया किशोरी आगे कह रही है कि अगर परिवार में बहस हो, तो घर में एक चुप हो जाए, तो परिवार संभल जाएगा. लेकिन लोग ये सोचते हैं कि अगर आप चुप हो जाओगे तो दूसरा उन्हें छोटा और कमजोर समझेगा. इसलिए वह चुप नहीं होते और जवाब देते रहते हैं.

अन्याय करने वाला और सहने वाला दोनों अपराधी

एक वीडियो में जया किशोरी कह रही हैं कि अन्याय नहीं सहना चाहिए. अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. क्योंकि अन्याय करने वाला और सहने वाला दोनों अपराधी होते हैं. इसलिए अन्याय नहीं सहना चाहिए. आवाज उठानी चाहिए. लेकिन जबरदस्ती के झगड़ों में नहीं पड़ना चाहिए. जया किशोरी आगे बता रही है कि जब भी कभी आपको ऐसा लगे कि सामने वाला आपसे ऐसी चीज कह रहा है, जो आपको अच्छा ना लगे. उसको जवाब देने की जगह आप शांत हो जाए. जया किशोरी के संदेश पर लोग अगर अपनी जिंदगी में उतार लें, तो उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल सकती है. इसके साथ ही परिवार टूटने से बच जाएंगे.

हमारे दुखों का सबसे बड़ा कारण उम्मीदें: जया किशोरी

जया किशोरी एक वीडियो में बता रही है कि हमारे दुखों का सबसे बड़ा कारण उम्मीदें हैं. लोग हर जगह उम्मीद लगाकर बैठे होते हैं. जब काम नहीं होता है तो वे दुखी हो जाते है. क्योंकि उनकी उम्मीदें टूट जाती है. अगर आप किसी पर बहुत विश्वास के साथ उम्मीद लगाए हुए है. इस काम पर खरा उतरेगा. आप पूरी भरोसा किए हुए है. यह हमारा काम हो जाएगा. लेकिन जब नहीं होती है तो उम्मीदें टूट जाती है. तब लगता है कि इससे बड़ा दुख कुछ नहीं होता. इसलिए हमारा दुखों का कारण उम्मीद है. जया किशोरी आगे कहती हैं कि किसी से उम्मीद मत लगाओ. जीवन का सच जानकर चलो. जीवन में कोई भी अपना नहीं होता है. कब कौन कहां धोखा दे जाए. यह हम नहीं जानते हैं. यह जिंदगी का सबसे बड़ा सच है. कोई माने या नहीं माने, लेकिन सच यही है.

Also Read: Jaya Kishori Bhajan: जया किशोरी के ये 5 भजनों ने सबको बना दिया अपना दिवाना, जानिए कितने करोड़ मिले हैं व्यूज
दुनिया में कोई अपना नहीं होता: जया किशोरी

वीडियो में जया किशोरी बताती हैं कि आप बहुत तनाव में है. बहुत दुखी है. बीमार है आप बहुत रो रहे हैं, कोई सामने से आ रहा है उसे बता रहे है तो वह कह रहा है कि यह तो होई नहीं सकता है. क्योंकि दुख मिटाना आसान काम नहीं होता. यह संसार का नियम है. दुनिया के कठिन से कठिन काम कर लो, लेकिन किसी से उम्मीद मत लगाओं. खुद से उम्मीद लगा सकते है तो लगाइए. क्योंकि कोई अपना नहीं होता है. जया किशोरी ने आगे कहा कि हम सिर्फ भगवान जी से उम्मीद लगा सकते है. इसके अलावा हम किसी और से उम्मीद नहीं लगा सकते है. इसके बाद जया किशोरी ने वीडियो में भजन सुनाकर भक्तों को समझाने का प्रयास कर रही है.

Exit mobile version