12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JBKSS नेता सिरजोन हाईबुरु का बयान जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं हो जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा

सिरजोन हाईबुरु ने कहा कि झारखंड में जितने भी सरकारें बनीं, उन सभी सरकार को जनता के साथ छल करने का काम किया. राज्य बने 23 साल गुजर गया, परंतु अब तक अपेक्षित विकास नहीं हो सका. किसी पार्टी ने झारखंडियों के हक अधिकार के लिए काम नहीं किया.

  • खरसावां. जेबीकेएसएस के नेता सिरजोन हाईबुरु ने कार्यकर्ताओं संग चलाया जन जागरूकता अभियान

शचिन्द्र दास, खरसावां : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य सिरजोन हाईबुरु के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने खरसावां विस क्षेत्र के खरसावां, सीनी, चमारू, गोहिरा समेत गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया. इस दौरान जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों को अपने अधिकार के लिये सचेत किया. इस दौरान सिरजोन हाईबुरु ने कहा कि झारखंड में जितने भी सरकारें बनीं, उन सभी सरकार को जनता के साथ छल करने का काम किया. राज्य बने 23 साल गुजर गया, परंतु अब तक अपेक्षित विकास नहीं हो सका. किसी पार्टी ने झारखंडियों के हक अधिकार के लिए काम नहीं किया. विस्थापन, नियोजन, बेरोजगार अब भी बड़ी समस्या बन कर रह गयी हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी जमीन गयी और नियोजन दूसरे राज्य के लोगों का हो रहा है. अब यह सब नहीं चलेगा. जेबीकेएसएस के नेता सिरजोन हाईबुरु ने कहा कि जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं हो जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. सिरजोन हाईबुरु ने कहा झारखंड बनने के बाद तमाम पार्टियां झारखंड की सता में आई, परंतु अपेक्षिक विकास नहीं कर सकी. सभी पार्टियों ने झारखण्ड को लूटने का काम किया. झारखंड के युवाओं के हितों को लेकर जयराम महतो के नेतृत्व में जेबीकेएसएस लगातार संघर्ष कर रहा है. राज्यभर के युवाओं का बड़ा तबका जयराम महतो के साथ चल रहा है. झारखंड में 23 सालों के बाद टाईगर जयराम महतो के नेतृत्व में झारखण्ड नवनिर्माण का आंदोलन पूरे प्रदेश में तेजी पकड़ लिया है.

इस आंदोलन को और तेज करने के लिए पढ़े-लिखे लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बैठकों के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जा रहा हैं. ताकि युवाओं में राजनीतिक चेतना का विकास हो और झारखंडी युवा अपने हक अधिकार की बात कर सकें. सिरजोन हाईबुरु ने कहा कि राष्ट्र का विकास तब होगा, जब हम शिक्षित होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की हालात सुधारनी है, तो जेबीकेएसएस का साथ दें. जन जागरुकता के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सिरजोन हाईबुरु का स्वागत किया गया. जन जागरुकता अभियान में अर्जुन महतो, तरुण महतो, बाबूसिंह चाकी, लखन मुर्मू, कालिदास महतो, दीपक महतो, महेश महतो, दिलीप महतो, पिंटू महतो, केसब महतो आदि उपस्थित थे.

Also Read: खरसावां में दशहरे के दिन मां मनसा पूजा, दहकते अंगारों पर चले भक्त, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें