जेडीयू सांसद डॉ आलोक ने लोकसभा में बाढ़ व सुखाड़ नियंत्रण समेत तीन प्राइवेट मेंबर्स विधेयक किया पेश
बिहार के गोपालगंज के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में एक साथ तीन विधेयक को पेश किया. ये 'प्राइवेट मेंबर्स विधेयक' हैं.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में एक साथ तीन विधेयक को पेश किया. ये ‘प्राइवेट मेंबर्स विधेयक’ हैं. विधेयक में मुख्य रूप से बाढ़ और सूखा को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय बाढ़ और सूखा नियंत्रण बोर्ड गठन करने तथा उससे संबंधित बाढ़ और सूखा नियंत्रण विधेयक 2019 शामिल है. सांसद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ और सूखा नियंत्रण विधेयक के अलावा दूसरा रोजगार विधेयक-2020 था.
यह प्रत्येक परिवार को कम से कम एक वयस्क सदस्य को रोजगार प्रदान करने या स्वरोजगार के लिए साधन और संसाधन प्रदान करने के लिए रोजगार विधेयक है. तीसरा विधेयक जनसंख्या नियंत्रण बिल-2019 शामिल है.सांसद ने बताया कि इस बिल के जरिये प्रति पात्र दंपती दो बच्चों तक के लघु परिवार मानकों का संवर्धन करने के प्रायासों को पुर्नजीवीत करने, गुणवत्तापूर्ण प्रजनन, स्वास्थ्य सेवाओं को हर शख्स के लिए उपलब्ध होने तथा उसकी पहुंच में और उसके सामर्थ्य के हिसाब से बनाने पर जोर दिये जाने की बात कही गयी है.
इसके साथ ही जनसंख्या समूहों एवं क्षेत्रों की जनसंख्या की आर्थिक असमानता को दूर करने में सहायता मिलेगी. पूर्ण विकास क्षमता को हासिल करने के लिए आयु, लिंग, धर्म, जाति, वर्ग, नस्ल, आवास, भाषा पर ध्यान दिये बिना सभी को समान अवसर प्रदान करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण बिल-2019 को लोकसभा में पेश किया गया.