JEE Advanced 2020 Exam Date : 12 सितंबर से जेइइ एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानिये परीक्षा तिथि समेत पूरा शेड्यूल
आइआइटी दिल्ली ने जेइइ एडवांस की तारीखों की घोषणा कर दी है. परीक्षा 27 सितंबर को दो पालियों में होगी़ इसमें जेइइ मेन में सफल हुए शीर्ष 2,50,000 विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा
रांची : आइआइटी दिल्ली ने जेइइ एडवांस की तारीखों की घोषणा कर दी है. परीक्षा 27 सितंबर को दो पालियों में होगी़ इसमें जेइइ मेन में सफल हुए शीर्ष 2,50,000 विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी़ विद्यार्थी 17 सितंबर शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया http://jeeadv.ac.in से पूरी की सकेंगे. विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान का मौका 18 सितंबर शाम पांच बजे तक मिलेगा़
दो पाली में आयोजित होगी परीक्षा : जेइइ एडवांस की परीक्षा दो पालियों में होगी़ पहली पाली की परीक्षा यानी पेपर एक सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. विद्यार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है़
जेनरल कैटेगरी के लिए 2800 रुपये शुल्क : आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी़ जेनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2800 रुपये है़ वहीं एससी-एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 1400 रुपये देना होगा़ रजिस्ट्रेशन के दौरान 10वीं और 12वीं का रिजल्ट व जेइइ मेंस का स्कोर कार्ड जमा करना होगा.
झारखंड के पांच जिलों में होगी परीक्षा : जेइइ एडवांस की परीक्षा राज्य के पांच जिलों में होगी़ परीक्षा के लिए झारखंड में पांच परीक्षा केंद्र तैयार किये गये हैं. 27 सितंबर को परीक्षा रांची (सेंटर कोड 512), जमशेदपुर (सेंटर कोड 511), हजारीबाग (सेंटर कोड 510), धनबाद (सेंटर कोड 509) और बोकारो (सेंटर कोड 508) में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 सितंबर को सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा.
नजदीक का परीक्षा केंद्र चुनें : आइआइटी दिल्ली ने जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को घर के नजदीक के केंद्र को प्राथमिकता देने की सलाह दी है़ साथ ही विद्यार्थियों को केंद्र पर कोरोना संक्रमण से हर संभव सुरक्षा देने की बात कही है.
Post by : Pritish Sahay