Loading election data...

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट का इंतजार होगा खत्म, इस दिन जारी होगा परिणाम

JEE Advanced 2023 Result: आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) की ओर से जेईई एडवांस्ड का परिणाम (jee advanced result) 18 जून को जारी किया जाएगा. खबरों की मानें तो अगले दिन 19 जून से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

By Shaurya Punj | June 12, 2023 12:22 PM

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस शेड्यूल के अनुसार रिजल्ट 18 जून 2023 को घोषित किए जाने की संभावना है. जेईई एडवांस 2023 रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से IIT Guwahati की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित किया जायेगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मांगे गए लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपने नतीजे चेक कर सकेंगे.

जानें कब से होगी काउंसलिंग

खबरों की मानें तो अगले दिन 19 जून से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के माध्यम से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 38 जीएफटीआई मिलाकर कुल 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इस वर्ष 5 गर्वनमेंट फंडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) नए जुड़े हैं. जोसा काउंसलिंग का सम्पूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया गया है. काउंसलिंग ऑनलाइन होगी.

ऐसे जांच सकेंगे जेईई एडवांस रिजल्ट

जेईई एडवांस रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा. नतीजे चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आईआईटी गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको जेईई एडवांस रिजल्ट 2023 का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है. अब आपको एक नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • जेईई (एडवांस्ड) 2023 की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की ऑनलाइन घोषणा: 18 जून, 2023

  • आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 18 से 19 जून, 2023

Next Article

Exit mobile version