धनबाद में तीन केंद्रों पर JEE एडवांस की परीक्षा, इन गाइडलाइन का करें पालन
परीक्षा केंद्रों पर केवल पेन, पेंसिल, पारदर्शी बोतल में पीने का पानी, डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड और एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति होगी.
JEE Advanced Exam: देश भर के आइआइटी में नामांकन के लिए जेईई एडवांस परीक्षा रविवार को होगी. इसके लिए धनबाद में मेमको मोड़ स्थित इयॉन डिजिटल, कोलाकुसमा स्थित पर्थ डिजिटल और केके पॉलिटेक्निक में केंद्र बनाया गया है. इस वर्ष जेइइ एडवांस परीक्षा आइआइटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की जायेगी. तीनों केंद्रों पर परीक्षा में करीब एक हजार परीक्षार्थी में शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. पेपर एक की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर दो की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित है.
जारी होगी प्रोविजनल आंसर-की
जेइइ एडवांस की प्रोविजनल आंसर की 11 जून को जारी कर दी जाएगी. 11 से 12 जून को प्रोविजनल आंसर की पर अपनी आपत्तियां जता सकेंगे. इसके बाद, फाइनल आंसर की और रिजल्ट 18 जून को जारी होगा. वहीं 19 जून से जोसा द्वारा आइआइटी में नामांकन के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए गाइडलाइन
प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटो आइडी लेकर आना होगा. इसमे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट सहित कोई अन्य डॉक्यूमेंट्स हो सकता हे. परीक्षा केंद्रों पर केवल पेन, पेंसिल, पारदर्शी बोतल में पीने का पानी, डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड और एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति होगी. स्मार्ट, डिजिटल, प्रोग्रामेबल, एनालॉग घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कोई प्रिंटेड, खाली, हस्तलिखित कागज, लॉग टेबल, राइटिंग पैड, स्केल, इरेज़र, ज्योमेट्री, पेंसिल- बॉक्स, पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, पर्स, हैंडबैग, कैमरा आदि नहीं लाना है.
Also Read: एयरपोर्ट जैसा होगा धनबाद रेलवे स्टेशन, मास्टर प्लान तैयार