JEE Advanced result 2023: गाजियाबाद से ऋषि कालरा ने JEE-एडवांस्ड में हासिल की तीसरी रैंक, जानें कैसे की तैयारी

JEE Advanced result 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया. JEE- एडवांस्ड गाजियाबाद के ऋषि कालरा ने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है. आइए जानते हैं कौन हैं ऋषि कालरा. जेईई एडवांस्ड टॉपर ऋषि कालरा के बारे में.

By Shweta Pandey | June 19, 2023 7:36 AM
an image

JEE Advanced result 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advanced) का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार भी यूपी के छात्रों ने JEE- एडवांस्ड में टॉप किया है. गाजियाबाद के ऋषि कालरा ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है. आइए जानते हैं कौन हैं ऋषि कालरा. जेईई एडवांस्ड टॉपर ऋषि कालरा के बारे में.

JEE- एडवांस्ड टॉपर ऋषि कालरा

JEE- एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया. जिसमें गाजियाबाद जिले के लैंड क्राफ्ट सोसायटी के रहने वाले ऋषि कालरा ने टॉप किया है. ऋषि कालरा ने JEE Advanced 2023 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है. जबकि इससे पहले JEE मेंस में ऋषि की रैंक 19वीं थी. टॉपर ऋषि IIT मुंबई या फिर दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं.

ऋषि कालरा की फैमिली

जेईई एडवांस्ड में टॉपर ऋषि कालरा के पिता का नाम राजेश कालरा और मां दीपा कालरा हैं ऋषि के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. बड़े भाई का नाम रोहन कालरा हैं जो रोहन IIT रूड़की से कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहे हैं.

Also Read: गाजियाबाद में BAMS छात्रा की मौत के मामले में आया नया मोड़, पीएम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
JEE- एडवांस्ड टॉपर ऋषि कालरा

JEE- एडवांस्ड टॉपर ऋषि कालरा को जासूसी और थ्रिलर उपन्यास पढ़ने का शौक है. इसके अलावा ऋषि को बैडमिंटन और टेबल टेनिस खेलने का भी शौक है. ऋषि ने बताते हैं उन्होंने जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी शेड्यूल बनाकर की. सुबह 7 बजे उठने के बाद 8 से 10 बजे तक पढ़ते थे. फिर 11 से 2 बजे पढ़ाई करते थे. साढ़े 3 से 6 बजे और रात साढ़े 8 से 11 बजे तक पढ़ाई करते थे. इतना ही नहीं ऋषि पढ़ाई के साथ-साथ जिम में वर्कआउट और दोस्तों के साथ खेलने भी जाते थे. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. लागातार ऋषि चार साल तक तैयारी किए हैं.

Exit mobile version