Jharkhand News : जेइइ मेन 2020 की परीक्षा देने पहुंचा वासेपुर का छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने किया यह काम

जेइइ मेन 2020 (JEE Mains 2020) की परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार (4 सितंबर, 2020) को धनबाद के एक परीक्षा केंद्र पर इम्तहान देने आया एक परीक्षार्थी कोरोना से संक्रमित पाया गया. हालांकि, प्रशासन ने उसे परीक्षा देने की अनुमति दे दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 7:05 PM

धनबाद : जेइइ मेन 2020 (JEE Mains 2020) की परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार (4 सितंबर, 2020) को धनबाद के एक परीक्षा केंद्र पर इम्तहान देने आया एक परीक्षार्थी कोरोना से संक्रमित पाया गया. हालांकि, प्रशासन ने उसे परीक्षा देने की अनुमति दे दी.

शुक्रवार को बरवाअड्डा में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर चल रहे जेइइ मेन की परीक्षा देने पहुंचे छात्र के शरीर का तापमान थर्मल स्कैनिंग में ज्यादा निकला. उसके बाद उसे अलग कमरे में बैठाया गया. उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. टेस्ट में छात्र में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई.

हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे अलग कमरा में परीक्षा देने की अनुमति दे दी. परीक्षा के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. कोरोना से संक्रमित यह छात्र वासेपुर का रहने वाला है. उसे पहले से हल्का बुखार भी था.

Also Read: JEE Mains 2020: गणित ने हंसाया, फिजिक्स ने रुलाया, हजारीबाग में 150 विद्यार्थियों ने नहीं दी परीक्षा

अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने छात्र के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के तुरंत बाद पूरे सेंटर को सैनिटाइज कराया गया. परीक्षा से पहले सभी छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गयी. उस केंद्र पर कुल 318 छात्र पहली सीटिंग की परीक्षा में शामिल हुए. 43 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं आये.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना की जांच के इंतजाम किये गये थे. विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टैंसिंग का तो ख्याल रखा ही गया, सैनिटाइजेशन के भी इंतजाम किये गये थे.

Also Read: पतरातू में 25 गांव के विस्थापितों पर बरसी लाठियां, 200 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज, नेता बोले : पुलिस वालों पर हो कार्रवाई

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version