Loading election data...

JEE Main 2023 11 और 12 अप्रैल के एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2023: उम्मीदवार 11 अप्रैल और 12 अप्रैल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | April 10, 2023 7:56 PM

JEE Main 2023: एनटीए ने 11 अप्रैल और 12 अप्रैल 2023 को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य सत्र 2 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. nic.in. अधिसूचना. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे उपलब्ध कराया गया है चेक करें.

JEE Main 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्रेडेंशियल

JEE Main 2023 सेकंड सेशन के उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके जेईई मेन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main 2023: कैंडिडेट्स को दिये गये हैं ये निर्देश

ऑफिशियली यह बात कही गई है कि “प्रवेश परीक्षा 6 अप्रैल को शुरू हुई और 12 अप्रैल को समाप्त होगी. उम्मीदवारों को 11 अप्रैल 2023 और 12 अप्रैल 2023 को उपस्थित होना है, उन्हें जेईई (मुख्य) – 2023 सत्र 2 (अप्रैल 2023) के अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता है. उनकी आवेदन संख्या और जन्म तिथि) वेबसाइट से https://jeemain.nta.nic.in/ w.e.f. 09 अप्रैल 2023 और उसमें निहित निर्देशों के साथ-साथ सूचना बुलेटिन को भी पढ़ें”.

JEE Main 2023: जेईई मेन एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर जेईई मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें.

  • अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

Also Read: BITSAT 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक करें अप्लाई
Also Read: क्या एसएससी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट है? PIB Fact Check क्या कहता है जानिए
JEE Main 2023: जेईई मेन एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक

जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

Next Article

Exit mobile version