Loading election data...

JEE Main 2024 Paper 1 Exam: जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा आज से शुरू, देखें जरूरी गाइडलाइन्स

जेईई मेन 2024 पेपर 1 की परीक्षा आज यानी 27 जनवरी से 01 फरवरी के बीच होगी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Nutan kumari | January 27, 2024 8:39 AM
an image

JEE Main 2024 Paper 1 Exam:  जेईई मेन 2024 पेपर 1 की परीक्षा आज 27 जनवरी से शुरू होने जा रही है. जो 1 फरवरी 224 तक आयोजित की जाएगी. बी.टेक/बी.ई पेपर 1 के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. उम्मीदवारों अपने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा सेंटर में उपस्थित होना होगा. इसके अलावा, उम्मीदवारों को जरूरी है कि वे एग्जाम सेंटर से जुड़े अन्य निर्देशों की भी चेक कर लें.

JEE Main 2024 Paper 1 Exam: जरूरी गाइडलाइन्स

  • परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.

  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल खुलने के तुरंत बाद अपनी सीट ले लेनी होगी.

  • प्रत्येक उम्मीदवार को रोल नंबर दर्शाने वाली एक सीट आवंटित की जाएगी.

  • अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीटों पर ही बैठना होगा.

  • परीक्षा कक्ष/कक्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को मांग पर एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड/मुद्रित प्रवेश पत्र दिखाना होगा.

  • उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि कंप्यूटर पर उपलब्ध प्रश्न पत्र प्रवेश पत्र में दर्शाए गए उसके चुने गए विषय के अनुसार है.

  • उम्मीदवार परीक्षा के दौरान किसी भी तकनीकी सहायता, प्राथमिक चिकित्सा आपात स्थिति या किसी अन्य जानकारी के लिए कमरे में केंद्र अधीक्षक/निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.

  • अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कागज/स्टेशनरी/पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन/ईयर फोन/लॉग टेबल सहित अन्य में से कोई भी चीज परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है.

  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनके बाएं अंगूठे का निशान स्पष्ट होना चाहिए तथा उपस्थिति पत्रक (attendance sheet) पर किसी तरह का धब्बा नहीं होना चाहिए.

JEE Main 2024 Paper 1 Exam: परीक्षा पैटर्न

  • सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: चार अंक (+4)

  • किसी भी गलत विकल्प को चिह्नित करने पर माइनस एक अंक (-1) दिया जाएगा

  • अनुत्तरित/समीक्षा के लिए चिह्नित किए जाने पर कोई अंक (0) नहीं दिया जाएगा

  • यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो चार अंक (+4) केवल उन्हीं को दिए जाएंगे जिन्होंने सही विकल्पों में से किसी एक को चिह्नित किया है

  • यदि सभी विकल्प सही हैं, तो प्रश्न का प्रयास करने वाले सभी लोगों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे

Also Read: JEE Main 2024 Paper 1 Admit Card: जारी हुआ जेईई मेन पेपर 1 का एडमिट कार्ड, 27 जनवरी से होगी परीक्षा

Exit mobile version