15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main Admit Card 2023: जेईई मेन एडमिट कार्ड को लेकर फर्जी सूचनाओं पर NTA ने जारी किया अलर्ट, जानें

एनटीए ने एग्जाम सिटी, एडमिट कार्ड की फर्जी जानकारी को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. उम्मीदवार नीचे आधिकारिक विवरण देख सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने जेईई एडमिट कार्ड 2023 और परीक्षा शहर को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी सूचनाओं पर एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है. एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जो जेईई (मुख्य) – 2023 सत्र 2 के सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख पर “अंदरूनी” जानकारी होने का दावा करते हैं.

एनटीए ने दावों को फर्जी और भ्रामक बताते हुए खारिज किया

एजेंसी ने इस संबंध में ऐसे दावों को फर्जी और भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया है. उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे ऐसे वीडियो और इन वीडियो को होस्ट करने वाले यूट्यूब चैनलों के बहकावे में न आएं.

आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी सही जानकारी

एनटीए ने इसके अलावा उल्लेख किया है कि आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक सूचना के माध्यम से सिटी इंफॉर्मेशन स्लीप और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों की घोषणा की जाएगी. जेईई (मुख्य) परीक्षा पर प्रामाणिक जानकारी का एकमात्र स्रोत जेईई (मुख्य) के लिए आधिकारिक एनटीए वेबसाइटें हैं जिनमें jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in शामिल हैं.

यहां दिये गये नबर पर कर सकते हैं संपर्क

परीक्षा सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप या जेईई (मुख्य) – 2023 सत्र 2 के लिए प्रवेश पत्र के बारे में अधिक स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक संपर्क नंबर 011-40759000 या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां पढ़ें

एनटीए की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें