रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेइइ मेन का आयोजन एक सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस परीक्षा के लिए झारखंड में करीब 23 हजार विद्यार्थियों के लिए पांच जिलों (रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो व धनबाद) में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. राजधानी रांची में दो केंद्र आइजॉन डिजिटल जोन तुपुदाना, खूंटी रोड और आइजॉन सेंटर टाटीसिलवे में बनाये गये हैं.
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले यानी सुबह 7:00 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है. आवश्यक जांच के बाद ही परीक्षार्थी हॉल में प्रवेश कर पायेंगे. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी. रांची के दो केंद्र पर छह दिन चल रही इस परीक्षा में अलग-अलग पालियों में मुख्य रूप से रांची, लातेहार, लोहरदगा, मेदिनीनगर, गढ़वा, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रामगढ़ आदि क्षेत्र के लगभग 13200 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित है.
छह सितंबर तक दो पालियों में होगी परीक्षा, दो घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा परीक्षार्थियों को
रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो व धनबाद
में है सेंटर, बाहर के परीक्षार्थियों का रांची अाना शुरू
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी प्रथम पाली की परीक्षा
दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी दूसरी पाली की परीक्षा
जरूरी जानकारी
परीक्षा केंद्र में यह जरूरी : एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, अपना पासपोर्ट फोट, दो बॉल पेन (ब्लैक/ब्लू) अौैर पेंसिल.
इसकी है छूट : मास्क, सैनिटाइजर की 50 एमएल की बोतल अौर ग्लब्स. पारदर्शी बोतल में पीने का पानी ले जा सकते हैं.
एनटीए मंगलवार से जेइइ-मेन आयोजित करेगा, जो छह सितंबर तक चलेगा. परीक्षा केंद्र कोरोना मानक के हिसाब से तैयार किये जा चुके हैं. जेईई के लिए कुल 660 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी राज्यों ने भी अपने-अपने स्तर से तैयारी कर ली है,ताकि परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी राज्यों से परीक्षा के संचालन में मदद करने के लिए कहा है. एनटीए ने कोरोना के मद्देनजर एक सीट छोड़ कर बैठाने, प्रत्येक कमरे में कम उम्मीदवारों को बैठाने और प्रवेश-निकास की अलग व्यवस्था की है.
Post by : Prirtish Sahay