JEE-Main Final Results 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) ने JEE-Main 2023 परीक्षा के फाइनल परिणाम 29 अप्रैल 2023 को घोषित किये. इसमें एल वन कोचिंग (L-1 Coaching) के छात्र ने इतिहास रचा. ब्रजा गोपाल ने फिजिक्स में 100 मे से 100 परसेंटाइल प्राप्त कर काशी का नाम रोशन किया.
अच्छी रैंकिंग हासिल कर बच्चों ने बनारस का नाम रोशन किया
कोचिंग के डायरेक्टर इं. बृजेश सिंह ने बताया की एल-वन कोचिंग के बहुत सारे छात्रों ने अच्छे रैंक पाये, जिसमें प्रभात ने 398, अक्षत ने 707, थिंगम ने 856, ओमप्रकाश ने 1080, विकाश ने 1082, अदेश ने 1174, समीर ने 1350, अभिन ने 1459, कुबेर ने 1470, दिपक ने 1549, निलेश ने 1633 तथा विकाश ने 1647 रैंक अपने अपने केटेगरी में प्राप्त कर पूरे बनारस का नाम रोशन किया.
एडवांस की तैयारी फ्री ऑफ कॉस्ट करायेगा एल-1 कोचिंग
उन्होंने कहा कि एल वन कोचिंग में जे ई ई–एडवान्स्ड की तैयारी के लिए बैच शुरू हो चुका है, जिसके लिए फ्री में तैयारी करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि जो बच्चे जेईई मेन क्वालिफाई कर चुके हैं और एडवान्स्ड की तैयारी करना चाहते हैं, एल-वन कोचिंग उन्हें Free of Cost तैयारी करायेगा, चाहे वो किसी भी कोचिंग से पढ़े हों या सेल्फ स्टडी कर रहे हों.
सिर्फ अलग बैच बनाने से कुछ नहीं होता
कोचिंग के डायरेक्टर इं. बृजेश सिंह ने बताया की यह अभूतपूर्व सफलता छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत एवं एल-वन कोचिंग के टीचर्स के अथक परिश्रम का परिणाम है. उन्होंने बताया कि अच्छे छात्रों के प्रवेश लेने से या सिर्फ अलग बैच बनाने से कुछ नहीं होता, वरन इन बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं स्पेशल प्लानिंग देनी होती है, जैसे इनके लिए अलग स्टडी, पर्सनल केयर, लेवल वाइज पेपर इत्यादि कराना होता है.
अथक परिश्रम का परिणाम है अद्वितीय सफलता : डायरेक्टर
उन्होंने कहा कि L-1 के टीचर्स का मानना है कि ऐसी अद्वितीय सफलता L-1 के द्वारा नये पैटर्न पर स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सिरीज एवं सभी बच्चों के डाउट दूर करने वाली रणनीति तथा छात्र-छात्राओं के अथक परिश्रम का परिणाम है. उन्होंने बताया कि कोचिंग में अगले बैच की शुरुआत 1 मई से होगी. पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर दीपक जाजू, बृजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, अरूण तिवारी एवं मेनेजर सोनू सिंह ने सभी सफल छात्र – छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.