JEE Main क्वालीफाई छात्रों के बीटेक में एडमिशन के लिए दो चरणों में काउंसेलिंग 29 सितंबर से
वेस्ट बंगाल जेईई बोर्ड की ओर से जेईई मेन के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.
वेस्ट बंगाल जेईई बोर्ड की ओर से जेईई मेन (JEE Main) के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. बंगाल के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दस प्रतिशत सीटें, यानि कि 3000 से अधिक सीटें, उन छात्रों के लिए आरक्षित हैं, जो जेईई मेन में क्वालीफाई किये हैं. इस विषय में जेईई बोर्ड के अध्यक्ष मलयेंदु साहा ने जानकारी दी कि दो चरणों की ऑनलाइन काउंसलिंग 29 सितंबर से शुरू होगी. चयनित उम्मीदवारों के पास काउंसलिंग के दौरान उन्हें आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करने के लिए 22 अक्टूबर तक का समय रहेगा. काउंसलिंग का यह चरण पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा से संबंधित नहीं है. राज्य जेईई के माध्यम से प्रवेश के लिए काउंसलिंग चल रही है और सितंबर के अंत तक जारी रहेगी.
आर्किटेक्चर काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमानुसार
आर्किटेक्चर काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार, एक आर्किटेक्चर उम्मीदवार को बंगाल जेईई और नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (एनएटीए) या जेईई मेन के पेपर 2 को क्रैक करना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि एप्टीट्यूड टेस्ट के परिणाम पहले घोषित किये गये. फिर जेईई मेन पेपर 2 के परिणाम आये हैं, इसलिए आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश अलग से आयोजित किया जा रहा
रिपोर्ट : भारती जैनानी