16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Mains 2023 Exam Update: इंजीनियरिंग (पेपर 1) की परीक्षा आज, चेक करें ड्रेस कोड और जरूरी बातें

JEE Mains 2023 Engineering (paper 1) Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन आयोजित करेगी. 30 जनवरी को बीई/बीटेक (Paper- 1) परीक्षा दो पालियों में होगी.

JEE Mains 2023 Engineering (paper 1) Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन आयोजित करेगी. 30 जनवरी को बीई/बीटेक (Paper- 1) परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. जेईई मेन 30 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं.

परीक्षा के लिए जरूरी बातें

उम्मीदवारों को मूल फोटो आईडी प्रूफ के साथ जेईई मेन एडमिट कार्ड (ए4 पेपर पर रंगीन प्रिंटेड) की एक कॉपी और फॉर्म के साथ अपलोड की गई पासपोर्ट साइज फोटो की कॉपी परीक्षा स्थल पर लानी होगी. उन्हें एडमिट कार्ड पर निर्धारित ड्रेस कोड और उस पर उल्लिखित परीक्षा के अन्य दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. एडमिट कार्ड पर दिखाए गए रिपोर्टिंग समय के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर पहुंचना चाहिए.

जेईई मेन 2023 ड्रेस कोड क्या है?

  • बंद जूते या मोटे तलवों जैसे जूते या ऊंची एड़ी के जूते न पहनें. इसके बजाय, कम ऊंची एड़ी के जूते या सैंडल चुनें.

  • टी-शर्ट जैसे आधी बाजू वाले हल्के रंग के कपड़े चुनें. बड़े बटन वाले कपड़ों और किसी भी तरह के गहनों से बचें.

  • यदि आप धार्मिक या प्रथागत कारणों से एक विशिष्ट पोशाक पहनते हैं, तो परीक्षा स्थल पर जल्दी पहुंचें और अनिवार्य रूप से तलाशी लें.

जेईई मेन 2023: परीक्षा के दिन दिशानिर्देश

व्यक्तिगत सामान जैसे हैंडबैग, मोबाइल फोन, संचार/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि न ले जाएं. यदि आप ऐसा करते हैं, तो इन वस्तुओं को अपने पास सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें क्योंकि परीक्षा स्थल के अंदर भंडारण स्थान हो भी सकता है और नहीं भी.

टोपी, दुपट्टा, धूप का चश्मा आदि न पहनें

घड़ियां, कैलकुलेटर सहित धातु की वस्तुएं सख्त वर्जित हैं. परीक्षा कंसोल एक घड़ी/टाइमर दिखाएगा ताकि उम्मीदवार ट्रैक रख सकें.

JEE Mains 2023 Shift: 30 जनवरी को शिफ्ट का समय

शिफ्ट 1: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

शिफ्ट 2: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें