JEE Mains 2024 परीक्षा के सभी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी

JEE Mains 2024 Admit Card Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वॉइंट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2024) जनवरी सत्र के लिए 27 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

By Shaurya Punj | January 26, 2024 10:28 AM

JEE Mains 2024 Admit Card Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सभी दिनों की पेपर 1 परीक्षा के लिए जेईई मेन्स 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार जो उस दिन संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.टेक/बी.ई पेपर के लिए उपस्थित होंगे, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jee main.nta.ac.in के माध्यम से प्रवेश पत्र या हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: BPSSC SI Prelims Result 2023 Declared: बीपीएसएससी एसआई प्रीलिम्स का रिजल्ट आउट, ऐसे करें चेक

JEE Mains 2024 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेन एडमिट कार्ड

  • एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिख रहे लिंक -JEE Main Admit Card 2024 for Paper 1 पर क्लिक करें.

  • अब नया पेज खुलेगा में जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें.

  • सब्मिट बटन दबाएं और पेज डाउनलोड करें.

  • भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड प्रिंटआउट करके भी रख लें.

JEE Mains 2024 Admit Card: एक्जाम गाइडलाइन्स

1.परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.

2.उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल खुलने के तुरंत बाद अपनी सीट ले लेनी चाहिए. प्रत्येक उम्मीदवार को रोल नंबर दर्शाने वाली एक सीट आवंटित की जाएगी. अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीटों पर ही बैठना चाहिए.

3.परीक्षा कक्ष/कक्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को मांग पर एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड/मुद्रित प्रवेश पत्र दिखाना होगा.

4. उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंप्यूटर पर उपलब्ध प्रश्न पत्र प्रवेश पत्र में दर्शाए गए उसके चुने गए विषय के अनुसार है.

5.उम्मीदवार परीक्षा के दौरान किसी भी तकनीकी सहायता, प्राथमिक चिकित्सा आपात स्थिति या किसी अन्य जानकारी के लिए कमरे में केंद्र अधीक्षक/निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version