जल्द जारी हो सकती है JEE MAINS की आंसर की, 12 फरवरी को NTA जारी करेगा रिजल्ट

जेईई मेंस का फाइनल रिजल्ट जारी होने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी. परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2024 को जारी किया जाएगा. आंसर की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.ac.in पर जारी की जाएगी.

By Neha Singh | February 4, 2024 10:41 AM

जेईई मेंस जनवरी सेशन की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब जल्द ही इसकी आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पर जारी की जा सकती है. आंसर-की जारी होने के बाद छात्र इसे डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों को आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने का भी मौका दिया जाएगा. आंसर की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.ac.in पर जारी की जाएगी. JEE MAINS जनवरी 2024 सेशन की परीक्षा का आयोजन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को किया गया था.

12 फरवरी 2024 को रिजल्ट

परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2024 को जारी किया जाएगा. जेईई मेंस का फाइनल रिजल्ट जारी होने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी. इसके बाद छात्रों को आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने की भी अनुमति दी जाएगी. इस साल जेईई मेंस 2024 भी पिछले साल वाली मार्किंग स्कीम के अनुसार ही आयोजित किया गया था. प्रत्येक विषय – फिजिक्स, केमिस्ट, मैथ्स – दो सेक्शन में बांटा गया था. सेक्शन A में 30 प्रश्न और सेक्शन B में 10 प्रश्न पूछे गए थे. यानी पेपर में कुल प्रश्नों की संख्या 90 है. एक छात्र को सेक्शन B (कुल 15) से केवल पांच प्रश्न हल करने होते हैं, जिसका अर्थ है कि 75 प्रश्न हल करने होते हैं. सेक्शन A और सेक्शन B दोनों के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएगें और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.

Also Read: 23 फरवरी तक करें ICAI CA 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
अप्रैल सेशन के लिए आवेदन शुरू

जेईई मेंस जनवरी सेशन की परीक्षा 6 दिन में समाप्त हो चुकी है. 11 शिफ्टों की ये परीक्षा ली गई है जिसमें लगभग 12 लाख 31 हजार 874 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 95 प्रतिशत से अधिक बच्चे शामिल भी हुए. परीक्षा समाप्त होने के साथ ही अब जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.जेईई मेंस के लिए आवेदन शुरू हो चुका है. जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 और 15 अप्रैल 2024 को होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च 2024 है.

Also Read: JEE: इंजीनियरिंग की परीक्षा देने वाले छात्रों में लगभग 27 फीसदी का इजाफा, अप्रैल सेशन के लिए 2 मार्च तक आवेदन

Next Article

Exit mobile version