24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Mains Exam in Ranchi : जेइइ मेन प्रवेश परीक्षा रांची के तीन केंद्र पर, 1266 विद्यार्थी हुए शामिल

जेइइ मेन जुलाई सत्र की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई़ पहले दिन रांची के तीन केंद्र पर विद्यार्थी बीइ व बीटेक की परीक्षा देने पहुंचे‍‍‍. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई.

JEE Main Exam July Session 2022 : जेइइ मेन जुलाई सत्र की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई़ पहले दिन रांची के तीन केंद्र पर विद्यार्थी बीई व बीटेक की परीक्षा देने पहुंचे. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई. विद्यार्थियों को केंद्र पर सुबह 7:30 बजे से प्रवेश दिया गया. इस दौरान केंद्र पर काेविड मानकों का पालन हुआ. बीइ व बीटेक की परीक्षा रांची के तीन केंद्रों पर संचालित हुई.

तीन केंद्रों पर 1266 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

जेइइ मेन जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए केंद्र के रूप में बीआइटी मेसरा, सीआइटी टाटीसिलवे और आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आरेमांझी को चिह्नित किया गया है. पहले दिन 1266 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने जेइइ मेन जून सत्र की तुलना में जुलाई सत्र के फिजिक्स व मैथ्स खंड के प्रश्नों को कठिन बताया.

जून सत्र से कठिन रहा जुलाई सत्र

पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे खत्म हुई. केंद्र से बाहर निकले छात्र आनंद वत्सल ने कहा कि मैथ्स खंड में लिमिट्स, एलजेब्रा, इंटीग्रेशन और डिफरेंसियेशन के प्रश्न उलझाने वाले पूछे गये थे. फिजिक्स के ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल आधारित थे. वहीं केमिस्ट्री में थ्यूरी आधारित प्रश्न पूछे गये थे. जेइइ मेन जुलाई सत्र 30 जुलाई तक तीनों केंद्र पर संचालित होगी. अंतिम दिन बीआर्क व बीप्लानिंग की परीक्षा संचालित होगी. छात्र आशीष नाग ने परीक्षा को कठिन बताया.

कोरोना गाइडलाइन का हुआ पालन

जेइइ मेन परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कोरोना मापदंड का पालन कराया गया. प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रिनिंग हुई. विद्यार्थियों के बीच मास्क को अनिवार्य किया गया. इसके अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी प्राथमिक निर्देशों का पालन हुआ. इसके तहत किसी भी विद्यार्थी को केंद्र पर डिजिटल घड़ी, ज्वेलरी आदि के साथ प्रवेश नहीं मिला. कई विद्यार्थी केंद्र पर जूता पहन कर पहुंचे थे. क्लासरूम में प्रवेश से पहले उनके जूते खुलवाये गये.

Also Read: भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जीवन की 4 कहानियां करेंगी प्रेरित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें