Loading election data...

JEE MAINS 2024: जानिए किस पर्सेन्टाइल पर मिलेंगे कौन से एनआईआईटी- ट्रिपलआईटी, 23 छात्रों को मिला 100 प्रतिशत

जेईई-मेंस जनवरी सेशन के परिणाम एनटीए द्वारा मंगलवार को जारी कर दिए गए. परिणामों में स्टूडेंट्स को विषयवार फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स में 7 डेसीमल में पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर एवं कुल एनटीए स्कोर जारी कर दिया गया. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 95.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.

By Neha Singh | February 15, 2024 9:50 PM
an image

जेईई का रिजल्ट एनटीए ने जारी किया. एनटीए स्कोर प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर ही तय किया गया है. जेईई-मेन की विभिन्न पालियों में हुई परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल में बदलाव रहता है और ऐसे में समान पर्सेन्टाइल पर भी अलग-अलग शिफ्टों में हुई परीक्षा में स्टूडेंट्स के रॉ स्कोर अलग-अलग होते हैं. एनटीए ने 7 डेसिमल में स्कोर जारी किया. देश में 23 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल हासिल किए हैं. जेईई-मेंस जनवरी सेशन की परीक्षा बीई-बीटेक के लिए 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच 10 शिफ्टों में ली गई थी.

किस पर्सेन्टाइल में कौन सा कॉलेज

जेईई-मेन जनवरी के परिणामों में 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल के रूप में जारी किए गए हैं. स्कोर के आधार पर विद्यार्थियों ने अपने-अपने पर्सेन्टाइल स्कोर के आधार मिलने वाले एनआईटीज, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई को लेकर कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. मिलने वाली कॉलेजों की संभावनाएं कैटेगिरी अनुसार सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी के विद्यार्थियों के लिए बदल सकती है. आइये जानते हैं किन परर्सेंटाइल वाले छात्रों के लिए कौन से कॉलेज मिलने की संभावनाएं हैं.

Also Read: जेइइ मेन में कोचिंग संस्थानों का ऐसा रहा प्रदर्शन, जानें किस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 100 प्रतिशत अंक
ये हैं संभावनाएं

  • जिन छात्रों को 99 पर्सेन्टाइल से अधिक आए हैं, उन्हें शीर्ष एनआईटी जैसे तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, राउरकेला, कालीकट व जयपुर, कुरूक्षेत्र जैसे एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी इलाहाबाद में कोर ब्रांचेज मिलने की संभावनाएं स्पष्ट बन रही हैं.

  • 99 से 98 पर्सेन्टाइल अगर है तो उन्हें शीर्ष के टॉप 10 एनआईटी की कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांच के साथ-साथ टॉप 10-20 एनआईटी एवं ट्रिपल आईटी जबलपुर, ग्वालियर, गुवाहाटी, कोटा, लखनऊ, में कोर ब्रांच मिलने की संभावनाएं बन सकती है. इन एनआईटी में भोपाल, सूरत, नागपुर, जालंधर, दिल्ली, हमीरपुर, दुर्गापुर शामिल हैं.

  • 98 से 96 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 20 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचेज एवं शेष एनआईटी जिसमें नोर्थईस्ट के एनआईटी के साथ-साथ पटना, रायपुर, अगरतला, श्रीनगर, सिल्चर, उत्तराखंड एनआईटी एवं बिट्स मिसरा, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है. साथ ही विद्यार्थियों को नए ट्रिपलआईटी डोदरा, पुणे, सोनीपत, सूरत ,नागपुर, भोपाल, तिरछी, रायचूर, कांचीपुरम, रांची, धारवाड़, अगरतला, कल्याणी की कोर ब्रांचेंज मिलने की संभावना रहेगी.

  • 96 से 94 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 25 से 31 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचें एवं जीएफटीआई में प्रवेश मिलने की संभावनाएं बन सकती हैं.

Also Read: JEE Mains 2024 Result Out: जेईई मेन सेशन 1 परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

Exit mobile version