Deoghar: JEE Mains के दूसरे सेशन का रिजल्ट आ चुका है. ऐसे में झारखंड के आयुष कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 108 लाकर झारखंड का मान दुबारा बढ़ाया है. इनके अलावा भी कई ऐसे छात्र है जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अपने प्रदर्शन के बल पर देवघर के गुरुकुल कोचिंग के बच्चों ने भी नाम कमाया है. इस संस्थान के टॉपर छात्र आशीष दास ने तो फिज़िक्स में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉप किया है.
भौतिकी में 100 में से 100 अंक
देवघर के आशीष ने भौतिकी में 100 में से 100 अंक लाकर इस सब्जेक्ट में टॉप किया है. वहीं, आशीष का ओवरऑल परसेंटाइल 98.85 है. जानकारी हो कि आशीष दास की दसवीं की पढ़ाई हाई स्कूल कोठिया से की है वहीं, देवघर कॉलेज के 12वीं की पढ़ाई की है. बात अगर टोटल रैंक की करें तो आशीष का कंबाइंड रैंक 13636 तथा कैटेगरी रैंक 316 आया है. फिज़िक्स में ऑल इंडिया टॉप करने वाले आशीष कहते है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन को और सुधारने की जरूरत है.
जेईई मेन में 11,62,398 विद्यार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
वहीं, बात अगर झारखंड टॉपर की करें तो आयुष डोरण्डा के रहने वाले है जिन्होंने 99.9956916 परसेंटाइल हासिल किये है. इस वर्ष जेईई मेन में 11,62,398 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 11,13,325 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जनवरी सत्र में 8,60,064 ने रजिस्ट्रेशन कराया और 8,23,967 शामिल हुए. अप्रैल सत्र में 9,31,334 ने रजिस्ट्रेशन कराया और 8,83,367 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.
7 मई तक ऑनलाइन मोड पर आवेदन
वहीं, बात अगर जेईई एडवांस की करें तो इसका संचालन आइआइटी गुवाहाटी की ओर से किया जाना है. साथ ही विद्यार्थी 7 मई तक ऑनलाइन मोड पर आवेदन कर सकती है. वहीं, 8 मई की शाम 5 बजे तक अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने का मौका दिया जायेगा.
जेईई एडवांस के लिए आवेदन शुल्क
जेनरल कैटेगरी – 2900 रुपये
एससी-एसटी, दिव्यांग और महिला – 1450 रुपये