JEE Mains 2024: जेईई मेंस के प्रथम सत्र का रिजल्ट आज होगा जारी, जानें कब और कहां देख सकेंगे
JEE Mains- जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सेशन का रिजल्ट 12 फरवरी को पब्लिश कर दिया जाएगा. एंट्रेंस एग्जामिनेशन देने वाले कैंडिडेट इस रिजल्ट को एनटीए की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए jeemain.nta.ac.in पर विजिट करें.
JEE Mains 2024 Results: जेईई के प्रथम सत्र की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स का रिजल्ट सोमवार को कभी भी आ सकता है.अभी तक इसका समय तय नहीं हुआ है. जेईई मेंस का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स एनटीए की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. परीक्षा लिए जाने के 2 दिन बाद ही एनटीए के द्वारा प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई थी. इसके बाद कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज करने के लिए समय दिया गया था. 9 फरवरी तक का समय कैंडिडेट को मिला था. जिस दौरान प्रोविजनल आंसर की के विरुद्ध अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते थे. इस पर काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई थी. छात्र jeemain.nta.ac.in, ntaresults.nic.in, nta.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ये है मार्किंग स्कीम
इस साल भी जेईई की मार्किंग स्कीम पिछले साल की ही तरह होगी. प्रत्येक विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स को दो सेक्शन में बांटा गया है. A में 30 प्रश्न और सेक्शन B में 10 प्रश्न पूछे गए. छात्र को सेक्शन B (कुल 15) से केवल पांच प्रश्न हल करने होते हैं, यानि कुल 75 प्रश्न हल करने होते हैं. सेक्शन A और सेक्शन B दोनों के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे वहीं, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. वहीं जिन प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए हैं, उनके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा. जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 और 15 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च 2024 है.
ऐसे करें डाउनलोड
-
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सेशन का रिजल्ट जानने के लिए jeemain.nta.ac.in पर विजिट करें.
-
यहां होम पेज पर जाकर JEE Main Session 1 Result 2024 के लिंक को क्लिक करें.
-
इस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
-
इसके बाद जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सेशन का रिजल्ट आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
-
डाउनलोड ऑप्शन को क्लिक करके स्कोर कार्ड को सेव करें.
Also Read: एनटीए ने नीट यूजी के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, 13 भाषाओं में होगी परीक्षा
चेक करें ये डिटेल्स
स्कोर कार्ड में मिलने के बाद सबसे पहले चेक करें ये डिटेल्स
-
छात्र का नाम
-
आवेदन संख्या और रोल नंबर
-
माता-पिता की डिटेल्स
-
हर विषय के मार्क्स
-
एनटीए JEE स्कोर
-
नेशनिलिटी
-
श्रेणी (आरक्षित या अनारक्षित)
-
कैटेगरी
Also Read: CBSE Board exam 2024: सीबीएसई की नई गाइडलाइन से मिलेगा इन छात्रों को फायदा, जानें क्या है पूरा नियम