जल जीवन हरियाली: पोखर सफाई में अधिक खर्च बना मुद्दा तो जीविका दीदियों ने ही थाम लिया मोर्चा, बदल दी तसवीर
जीविका दीदियों ने पूर्णिया में एक ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. उन्हें एक पोखर जल जीवन हरियाली के तहत मछली पालन के लिए दिया गया. पोखर की हालत काफी खराब थी और इसकी सफाइ में काफी पैसे खर्च करने होते. जिसके बाद जीविका दीदियों ने ही श्रम दान कर इसे सफल बना दिया.
पूर्णिया. जीविका दीदियों ने गुरूवार को जिले के रूपौली प्रखंड की धूसर पंचायत में श्रमदान कर एक पोखर का जीर्णोद्धार किया. ये जीविका दीदी सघन जीविका महिला ग्राम संगठन टीकापट्टी से जुड़ी हैं. यह पोखर जल जीवन हरियाली के तहत मछली पालन के लिए दिया गया है. पोखर की स्थिति की बेहद खराब थी और इसे साफ कर मछली पालन के लिए बनाने में ज्यादे राशि की जरूरत पड़ रही थी. ऐसे में जीविका दीदियों ने पोखर की साफ-सफाई का बीड़ा उठाया. करीब दो सौ जीविका दीदी इस कार्य में जुट गयीं.
जीविका दीदी ने श्रम दान किया, संवरी पोखर की स्थिति
इस महत्वपूर्ण कार्य को आज उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें जीविका दीदी ने अपना श्रम दान कर पोखर को आदर्श स्थिति तक पहुंचाया. इस कार्य में सभी दीदी, सभी कैडर, सभी रूपौली प्रखंड के जीविका कर्मी तथा जिला से आये हुए सामाजिक विकास के प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल, संचार प्रबंधक राजीव रंजन एवं पशुधन प्रबंधक डॉ. राजेश कुमार मौजूद होकर अपना पूर्ण श्रम दान किया.
श्रमदान में ये रहे मौजूद
श्रमदान प्रखंड रूपौली के सभी जीविका कर्मी बीपीएम संदीप कुमार, एलएचएस सुविश कुमार, एसी-1 आशीष कुमार, ओए मनजीत कुमार, सीसी अनिमा कुमारी, मालती कुमारी, राजेश कुमार टुडू, बैद्यनाथ कुमार यादव, कुमारी पुतुल, अभय कुमार साह, मिथुन कुमार, शेफाली कुमारी तथा कैडर्स राकेश कुमार चौ., सुबोध कुमार महतो, लक्ष्मण महतो, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार,शिवशंकर मोदी,गोविन्द कुमार, संजय मंडल, अमित कुमार, सभी भीआरपी, सभी सीएम आदि मौजूद थे.
Also Read: बिहार में 110 साल पुराने जर्जर पुल पर दौड़ती रही ट्रेनें, 5 साल पहले ही हो चुका खतरनाक घोषित, मरम्मत शुरू
जीविका समूह की सदस्यों को जिम्मेदारी
गौरतलब है कि जल जीवन हरियाली के तहत जिले के 12 प्रखंडों में कुल 36 तालाबों को चिह्नित कर जिला प्रशासन द्वारा जीविका के ग्राम संगठनों को दिया गया है. इस अभियान से तालाबों के संरक्षण के साथ-साथ जीविका समूह की सदस्यों को आजीविका भी मिल रही है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan