24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : डिजाइनर मास्क बना कोरोना से लड़ने का संदेश दे रही है जीविका दीदियां

एक ओर जहां बिहार में सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य के कलाकार मास्क पर खूबसूरत पेंटिंग बनाकर इससे लड़ने का संदेश दे रहे हैं.

पूर्णिया : कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से लोगों को बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है, इनमें मास्क पहनना, हाथ धोना और लोगों से दूरी बनाये रखना शामिल है. एक ओर जहां बिहार में सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य के कलाकार मास्क पर खूबसूरत पेंटिंग बनाकर इससे लड़ने का संदेश दे रहे हैं.

बिहार के कई जिलों में जीविका दीदियां कोरोना वायरस से जंग में अहम हथियार मास्क बना रही है. ऐसे में पूर्णिया जिले में भी जीविका दीदियां मास्क बना रही है और साथ ही उन पर खूबसूरत पेंटिंग के अपने कौशल का भी उपयोग कर रही है. पूर्णिया जिला प्रशासन के अनुसार सभी को सस्ता मास्क उपलब्ध कराने हेतु अमौर प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा आकर्षक, डिजाइनर मास्क बनाया जा रहा है. जिसका डिजाइन उनके बच्चों द्वारा किया गया है.

बता दें कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु बिहार सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थल पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार हो गया है. बिहार में शुक्रवार को 174 नये कोरोना मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3359 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1209 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें