Jersey Movie Leaked: जर्सी के मेकर्स को बड़ा झटका, ऑनलाइन लीक हुई फिल्म, इन वेबसाइट से डाउनलोड कर रहे लोग

Jersey Movie Leaked: शाहिद कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी की रिलीज डेट पहले कई बार टाली गई है. फाइनली जब कल मूवी रिलीज हुई तो ये ऑनलाइन लीक हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2022 7:09 AM
an image

Jersey Movie Leaked: काफी लंबे इंतजार के बाद बीते दिन शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म जर्सी (Jersey) सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन फिल्म को रिलीज के बाद नयी मुसीबत का सामना करना पड़ा रहा है. फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. लोग इसे पाइरेटिड साइट्स से डाउनलोड भी करने लगे है. ऐसे में फिल्म के बिजनेस पर गहरा असर पड़ सकता है.

जर्सी ऑनलाइन लीक

शाहिद कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी की रिलीज डेट पहले कई बार टाली गई है. फाइनली जब कल मूवी रिलीज हुई तो ये ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम पर लीक हुई है. बताया जा रहा है कि लोग इसे फटाफट डाउनलोड भी कर रहे है. इसकी वजह से फिल्म की कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है.

ये मूवीज भी हो चुकी है ऑनलाइन लीक

जर्सी से पहले कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी है. इसमें जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ 1, राजामौली की आरआरआर, परिणीति चोपड़ा की साइना, प्रभास की ‘राधे श्याम’, सलमान खान की राधे जैसी अन्य कई मूवीज शामिल है. बता दें कि तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम पर अधिकतर फिल्में लीक हो जाती है.

Also Read: Jersey देखते ही पति शाहिद कपूर की जमकर तारीफ की मीरा राजपूत ने, एक्टर ने खास तरीके से कहा शुक्रिया

IMDb रेटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी अभी तक 7.5 IMDb रेटिंग मिली है. वहीं, ये फिल्म हारे हुए इंसान की हार ना मानने और लड़ने के जज्बे की दिल को छू जाने वाली कहानी है. एक पिता और बेटे की कहानी है. एक्टर ने शानदार एक्टिंग किया है और अपने किरदार के परेशानी, निराशा, खुशी, जुनून, गुस्से हर इमोशन को बखूबी जिया है.

मीरा राजपूत ने कही ये बात

फिल्म जर्सी देखने के बाद शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपनी पत्नी की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, ‘आप जादू हैं शाहिद कपूर…इस टेस्ट के अंत तक बड़ा ही लंबा सफर रहा…हर एक पारी पर कोई ना कोई नया मोड़ आया है और हर बार आपने इस पर फतेह हासिल की है.’ इसपर एक्टर ने रिप्लाई किया था, ‘आप हर बार मेरी विंगंमैन बन सकती हैं और मैं आपका…’

Exit mobile version