Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, UP के 30 जिलों के करोड़ों लोगों के साथ दिल्ली को भी फायदा
PHOTOS: जेवर एयरपोर्ट आगरा, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, गाजियाबाद, नोएडा समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र के 30 जिलों से जुड़ेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पश्चिमी भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बताया.
जेवर एयरपोर्ट आगरा, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, गाजियाबाद, नोएडा समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र के 30 जिलों से जुड़ेगा. प्रस्तावित एयरपोर्ट की आगरा से दूरी 130 किमी है. दिल्ली से 72 किमी, ग्रेटर नोएडा से 28 किमी और नोएडा से 40 किमी दूरी होगी.
जेवर एयरपोर्ट पर नोएडा, मेरठ आगरा और गाजियाबाद से पहुंचना आसान होगा. हरियाणा के नजदीकी शहरों से एयरपोर्ट आने-जाने की सुविधा मिलेगी.
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा. 2024 में पहले फेज का काम पूरा होगा. जेवर एयरपोर्ट से 2024 में पहली फ्लाइट उड़ेगी.
पहले फेज के पूरा होने के बाद 1.2 करोड़ पैसेंजर्स इसका इस्तेमाल करेंगे. जेवर एयरपोर्ट पर 30,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी. जेवर को एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहा जा रहा है.
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दो टर्मिनल और पांच रनवे होंगे. एयरपोर्ट के पूरी तरह बनने के बाद छह से लेकर आठ रनवे हो जाएंगे.
यूपी में लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और हिंडन (गाजियाबाद) में ऑपरेशनल एयरपोर्ट हैं. अयोध्या के एयरपोर्ट का निर्माण भी जारी है.