झारखंड के लातेहार में झान कैथोलिक युवा सम्मेलन, आयेंगे पोप के दूत Leopoldo Girelli
Jharkhand Andaman Catholic Youth Conference: झान युवा सम्मेलन की शुरुआत पवित्र मिस्सा से हुई. बिशप थिओडोर मसकरेंहस ने कहा कि जैसे फादर कंस्टेंट लिवंस ने पूरे झारखंड में विश्वास की ज्योति जलायी है, उनके आदर्श वाक्य ‘आग जलती रहे’ को युवा अपने जीवन में आदर्श बनाकर जलाये रखें.
Jharkhand Andaman Catholic Youth Conference: झारखंड के लातेहार में झान (झारखंड और अंडमान) कैथोलिक युवा सम्मेलन 2022 का आयोजन किया गया है. चार दिवसीय आयोजन में लियोपोलदो जेरिल्ली भी शामिल होंगे. जेरिल्ली भारत और नेपाल में वेटिकन के राजदूत हैं और पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि हैं. वह शाम 7:50 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुचेंगे. बुधवार सुबह वह महुआडांड़ के लिए प्रस्थान करेंगे. डाल्टनगंज कैथोलिक धर्मप्रांत के संत जोसेफ चर्च परिसर महुआडांड़ में सुबह 9 बजे युवाओं को संबोधित करेंगे.
5 अक्टूबर तक चलेगा सम्मेलन
डाल्टनगंज कैथोलिक धर्मप्रांत के संत जोसेफ चर्च परिसर महुआडांड़ (जिला लातेहार) में 2 अक्टूबर से शुरू हुआ यह सम्मेलन 5 अक्टूबर 2022 तक चलेगा. इसकी अध्यक्षता डाल्टनगंज कैथोलिक धर्मप्रांत के बिशप थिओडोर मसकरेंहस कर रहे हैं. रांची महाधर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष हैं. सम्मेलन का आयोजन व्यापक है, जिसमें झारखंड और अंडमान के लगभग 4,500 युवा भाग ले रहे हैं.
Also Read: पत्थलगड़ी का बोर्ड हटाने से गुस्साए लोगों ने लातेहार के कई सरकारी ऑफिस में लगाया ताला, जानें पूरा मामला
बोले फादर कोंस्टंट लिवंस- आग जलती रहे
संत जोसेफ पल्ली, छेछाड़ी भिखारियेट के अंतर्गत आता है, जिसमे 9 पल्लियां हैं. इस संपूर्ण क्षेत्र में ख्रीस्तीय विश्वास का प्रचार फादर कोंस्टंट लिवंस द्वारा किया गया. उन्होंने कहा, ‘आग जलती रहे’. इसलिए इस झान युवा सम्मेलन का विषय भी ‘आग जलती रहे’ है.
पवित्र मिस्सा से युवा सम्मेलन का आगाज
झान युवा सम्मेलन की शुरुआत पवित्र मिस्सा से हुई. इसकी अगुवाई बिशप थिओडोर मसकरेंहस ने की. उन्होंने अपने उपदेश में कहा कि जैसे फादर कंस्टेंट लिवंस ने पूरे झारखंड में विश्वास की ज्योति जलायी है, उनके आदर्श वाक्य ‘आग जलती रहे’ को युवाओं को अपने जीवन में आदर्श बनाकर उसी विश्वास को जलाये रखने की जरूरत है.
मांडर की विधायक शिल्पी ने भी दिया संदेश
मांडर की युवा विधायक शिल्पा तिर्की ने अपने संदेश में कहा कि अपने जीवन के प्रति गंभीरता से प्रत्येक युवा को सोचने की आवश्यकता है. समाज के लिए भी अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति में आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजनीति ही समाज में सुधार लाने का सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने आरक्षण और आदिवासियों की कम होती संख्या पर भी चिंता व्यक्त की.
खुद पर करें गौरव: कैप्टन जैसान थॉमस
कैप्टन जैसान थॉमस ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा में कुछ कर गुजरने की क्षमता है. इसलिए अपने आप पर गौरव करें. कोई किसी से कम नहीं है. भारी बारिश के बीच युवक-युवतियां जोश से झान युवा सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. इसके लिए आयोजकों ने युवाओं के उत्साह की सराहना की.
रिसोर्स पर्संस ख्रीस्तीय विश्वास पर देंगे संदेश
सम्मेलन में जितने भी रिसोर्स पर्संस आ रहे हैं, ख्रीस्तीय विश्वास पर अपना संदेश देंगे. विशेष भाग 4 अक्टूबर को है. इस दिन सभी झान क्षेत्रीय धर्माध्यक्ष संदेश देंगे. 5 अक्टूबर को लियोपोलदो जेरिल्ली (Leopoldo Gerilli) भारत और नेपाल के राजदूत, पोप के प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे. वह युवाओं के लिए पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित करेंगे और उनके संदेश के साथ सम्मेलन का समापन होगा. झान युवा सम्मेलन में 200 कैथोलिक पुरोहित व 200 स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे.
रिपोर्ट- वसीम अख्तर, महुआडांड़, लातेहार