झांसीः इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, सेना ने संभाला मोर्चा, महिला सहित चार की मौत, करोड़ों का नुकसान
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में तैनात महिला की जलकर मौत हो गई है. अभी तक कुल चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. जिलाधिकारी ने आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देश दिए हैं.
Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के शोरूम में भीषण आग लग गई. इसने बगल के शोरूम और अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई. भीषण आग को देखते हुए आसपास के जिलों से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और सेना की भी मदद ली गई.
कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार देर रात आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग झुलसे गए. वहीं 18 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. आग में घिरे कुछ लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान बचाने की कोशिश की. इनमें गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं. आग से करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है.
झांसी में मिशन कंपाउंड निवासी नीतेश और रीतेश अग्रवाल का सीपरी बाजार में रामा बुक डिपो चौराहे के पास वीआर ट्रेडर्स के नाम से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का शोरूम है. सोमवार की शाम को शोरूम के प्रथम तल पर आग लग गई.
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और एसी, टीवी, फ्रिज और मोबाइल समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने लगे. जब तक लोग कुछ समझ पाते भीषण आग ने पड़ोस के एक अन्य इलेकट्रॉनिक उपकरणों के शोरूम वैल्यू प्लस को भी चपेट में ले लिया. इससे शोरूम में रखा सभी सामान जल गया.
Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड: स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को करेगा सुनवाई
आग तीसरी मंजिल पर स्थित यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस तक पहुंच गई. यहां असिस्टेंट मैनेजर केके पुरी निवासी रागनी राजपूत की जलकर मौत हो गई. आग की लपटों ने बगल में लाइव स्पोटर्स की दुकान को भी चपेट में ले लिया. दूसरी मंजिल पर स्थित एक बंद कोचिंग सेंटर भी आग की चपेट में आ गया. आग पर काबू पाने के लिए झांसी, ललितपुर और जालौन जनपद से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुला ली गईं. इसके अलावा सेना को भी बुला लिया गया. सेना ने किसी तरह तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस पहले नंदनपुरा में स्थित था. एक महीने पहले ही ऑफिस सीपरी बाजार स्थित वीआर ट्रेडर्स की ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रागिनी राजपूत को आग लगने पर ऑफिस के सहकर्मियों ने बाहर निकालने की कोशिश की थी. वह महिला को पकड़कर कक्ष से बाहर लेकर आए. लेकिन, आग की लपटों को उठता देख महिला अफसर घबराकर वापस लौट गई थीं. इस सबके बीच उनकी आग की चपेट में आने से मौत हो गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में तैनात रागिनी राजपूत की जलकर मौत हो गई है. अभी तक कुल चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.
आग की सूचना मिलते ही झांसी के भीतर सीपरी बाजार फायर स्टेशन से एक गाड़ी पहुंची. लेकिन, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद आसपास के जनपदों से फायर बिग्रेड की टीम बुलाई गई. इसके साथ ही सेना की भी मदद ली गई. काफी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका.
बताया जा रहा है कि आग से शोरूम के बाहर और बेसमेंट में खड़े 100 से ज्यादा दोपहिया वाहन भी जल गए. आग से 35 से 40 करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि ये दुखद घटना है. आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं.