19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह इलाज के लिए भेजे जायेंगे रिनपास

जेल प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर संजीव के स्वास्थ्य की जांच के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा था. 14 मार्च को जेल में डॉक्टरों के चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने संजीव की स्वास्थ्य जांच की थी. इसके बाद जेल प्रशासन ने अदालत से इलाज के लिए रिनपास भेजने का आग्रह किया था.

धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों के हत्या मामले में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को अदालत ने इलाज के लिए रांची के कांके स्थित रिनपास भेजने की अनुमति दे दी है. पिछले कुछ दिनों से संजीव सिंह की तबीयत खराब चल रही है.

जेल प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर संजीव के स्वास्थ्य की जांच के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा था. 14 मार्च को जेल में डॉक्टरों के चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने संजीव की स्वास्थ्य जांच की थी. इसके बाद जेल प्रशासन ने अदालत से इलाज के लिए रिनपास भेजने का आग्रह किया था.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने झरिया के पूर्व MLA संजीव सिंह की याचिका की खारिज, नीरज सिंह हत्या मामले में हैं आरोपी

मामले की सुनवाई शुक्रवार को एमपी-एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में हुई. पूर्व विधायक को अस्वस्थता के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश नहीं किया जा सका.

पत्रकारों को बुलाये जाने काे ले दायर याचिका पर प्रतिउत्तर दाखिल

इधर, सुनवाई के दौरान पूर्व विधायक संजीव सिंह, अमन सिंह, सागर सिंह, सोनू उर्फ कुर्बान अली, चंदन सिंह उर्फ रोहित सिंह की ओर से दायर विभिन्न प्रेस के संवाददाताओं को गवाही के लिए बुलाये जाने की याचिका पर अपर लोक अभियोजक कुलदीप शर्मा ने प्रतिउत्तर दायर किया.

Also Read: Jharkhand: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अधिवक्ता से एकांत में कर सकेंगे बात, कोर्ट से मिली अनुमति

संजीव सिंह ने 14 मार्च को आवेदन देते हुए कहा था कि मामले के अनुसंधान के दौरान राम अह्लाद राय के बताये अनुसार पुलिस ने मामले के संभावित अभियुक्तों के चेहरे का स्कैच बनाया था और उसे प्रेस को दिया था, जिसे अखबारों ने 29 मार्च 2017 को प्रकाशित किया था.

आवेदन के साथ अखबार की मूल प्रति भी अदालत में दायर की गयी और प्रार्थना की गयी कि संवाददाताओं को गवाही के लिए बुलाया जाये. संजीव सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता मो जावेद तथा संजय सिंह के अधिवक्ता पंकज प्रसाद ने भी अपना पक्ष रखा. अदालत ने बचाव साक्ष्य के लिए अगली तिथि 21 मार्च मुकर्रर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें