झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी बनी जनता मजदूर संघ की अध्यक्ष, सिद्धार्थ गौतम बनें महामंत्री
jharkhand news: जनता मजदूर संघ की वार्षिक आमसभा में झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, सिद्धार्थ गौतम को महामंत्री बनाया गया है. सजायाफ्ता रामाधीर सिंह के अध्यक्ष बने रहने पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सवाल उठाये थे.
Jharkhand news: धनबाद जिला अंतर्गत सरायढेला स्थित कुंती निवास में जनता मजदूर संघ की वार्षिक आमसभा में झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी अध्यक्ष और सिद्धार्थ गौतम महामंत्री बनाये गये. अध्यक्षता गोपाल मिश्रा और संचालन कमलेश सिंह ने किया. निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, जेएन सिंह धर्मपुरी, केएन सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया. कुछ और नये लोगों को कमेटी में पद दिया गया है.
मालूम हो कि रामाधीर सिंह के कोर्ट से सजायाफ्ता होने के बावजूद संघ के अध्यक्ष पद पर बने रहने पर झरिया विधायक और सत्तारूढ़ दल के सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सवाल उठाते हुए झारखंड सरकार के अवर सचिव श्रमायुक्त कार्यालय को पत्र लिखा था. इस आलोक में अवर सचिव ने संघ से इस बारे में स्पष्टीकरण की मांग थी.
जानकार बताते हैं कि इसी आलोक में रविवार को वार्षिक आमसभा की गयी. संयुक्त महामंत्री ने पत्रकारों से कहा कि अब जो संघ के नाम का अवैध रूप से उपयोग करेगा, उस पर केस करेंगे. मामले में कई थानों में पहले से भी शिकायत की गयी है.
Also Read: धनबाद में बिचौलिये हावी, तय सरकारी दर से कम कीमत पर किसानों का खरीद रहे धान, पैक्स की स्थिति भी खराब
क्या है मामला
साल 2006 से जनता मजदूर संघ में विवाद शुरू हुआ. पूर्व मंत्री बच्चा सिंह के नेतृत्व में समानांतर संघ की कमेटी गठित हुई. संघ के दोनों गुटों के अपने-अपने दावे थे. एक गुट के अध्यक्ष रामाधीर सिंह और महामंत्री कुंती देवी थीं, तो दूसरे गुट के महामंत्री बच्चा सिंह थे. मई 2017 में राज्य के 980 ट्रेड यूनियनों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया. इसमें जनता मजदूर संघ भी शामिल था.
फिर झारखंड के रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन को री- रजिस्ट्रेशन के आवेदन देने के लिए आम सूचना प्रकाशित की. संघ के दोनों गुटों ने आवेदन दिया. रजिस्ट्रार ने दोनों पक्षों की बातें सुनी. जुलाई 2021 में रजिस्ट्रार ने बच्चा सिंह के आवेदन को अमान्य करते हुए कुंती गुट का रजिस्ट्रेशन कर दिया.
कोर्ट से नहीं मिली राहत
ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के इस फैसले के खिलाफ बच्चा सिंह ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर राहत की मांग की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने तत्काल कोई भी राहत नहीं दी. इसके बाद विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह श्रम विभाग के अवर सचिव को पत्र लिख सजायाफ्ता रामाधीर सिंह के अध्यक्ष बने रहने पर सवाल उठाया. इस मौके पर सिद्धार्थ गौतम की पत्नी मिनी सिद्धार्थ गौतम, अरविंद कुमार सिंह, प्रदीप सिन्हा, रंजय, संजीत कुमार सिंह, संजय सिंह, बलवंत सिंह, अमित कुमार दुबे, सीएस राजभर आदि उपस्थित मौजूद थे.
Also Read: 350 करोड़ से बना धनबाद का महेशपुर सायलो प्लांट बंद, 5 महीने से नहीं हो रही कोयले की आपूर्ति
Posted By: Samir Ranjan.