Jharkhand: धनबाद में 16 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, इसी साल दी थी मैट्रिक की परीक्षा

धनबाद में 16 वर्षीय आदित्य ने आत्महत्या कर ली. आदित्य 10वीं का छात्र था, इस साल उसने मैट्रिक की परीक्षा भी दी थी. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2023 4:33 PM
an image

Student Suicide in Dhanbad: धनबाद के मैथन ओपी अंतर्गत डीवीसी के रांची कॉलोनी में रहने वाले 16 वर्षीय आदित्य राज ने आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार देर रात की है. आदित्य जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागड़िया, निरसा के दसवीं का छात्र था. इस साल उसने मैट्रिक की परीक्षा भी दी थी.

शादी के लिए गांव गए थे बाकी सदस्य, फुआ थी अकेली

अगले महीने घर में किसकी की शादी होने के कारण परिवार के सभी सदस्य पैतृक गांव बिहार का सिवान गए हुए थे. जबकि मां एक नर्स है, जो रात में ड्यूटी पर थी. बताया जा रहा है कि आदित्य की बड़ी फुआ की शादी थी. घर में सिर्फ मृतक की छोटी फुआ ही थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलने पर कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से आदित्य को डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आदित्य अपने माता-पिता का एकमात्र पुत्र था. उसकी दो छोटी-छोटी बहने हैं.

Also Read: JEE Main Result 2023: झारखंड के आयुष को मिली ऑल इंडिया 108वीं रैंक, इससे पहले भी रह चुके हैं टॉपर

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

मामले को लेकर मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घर के सदस्य शादी के लिए गांव गए हुए थे. पिताजी भी बाहर नौकरी करते हैं. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. मृतक घर का बड़ा लड़का था और उसकी दो छोटी बहनें हैं. फिलहाल, मृतक के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है.

Exit mobile version