Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के बड़काकाना ओपी क्षेत्र के हेहल तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. ये दोनों भाई स्कूल से लौटने के बाद मां के कहने पर गोबर चुनने निकले थे. काफी देर बाद भी जब नहीं लौटे, तो इनकी खोजबीन की गयी. शक होने पर तालाब में खोजा गया, तो शव बाहर निकाला गया. माता-पिता की ये दो ही संतान थे. बड़ा भाई यशराज कुमार (8 वर्ष) और छोटा भाई राघव कुमार (6 वर्ष). इस हादसे से शोक की लहर है. घर का चिराग बुझ जाने से मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि स्कूल से आने के बाद बच्चों की मां ने उन्हें गोबर चुनने के लिए भेजा था. काफी देर होने के बाद भी जब वे दोनों घर नहीं लौटे. इससे माता-पिता काफी परेशान हो गये. इसके बाद परिजन इन्हें खोजने निकले. जब कहीं कुछ पता नहीं चला, तो तालाब के बाहर चप्पल-झोला देखकर इन्हें आशंका हुई, तब आसपास के लोगों ने तालाब में इन्हें खोजना शुरू किया. तालाब में डूबे दोनों भाइयो का शव ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. शव देखते ही कोहराम मच गया.
Also Read: झारखंड के लोहरदगा में IED ब्लास्ट, कोबरा के 2 जवान घायल, रांची में चल रहा इलाज, नक्सल ऑपरेशन पर थी पुलिस
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लिया और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है. इन बच्चों के पिता का नाम सेठी लाल है. अमवाटांड़ हेहल के रहने वाले हैं. इनकी दो ही संतान थी. हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में मां-बेटी ने गले में फंदा लगाकर की खुदकुशी, पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: पंकज सोनी