Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड में दो सहेलियों का प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में विवाह कर पहुंचीं थाने, फिर क्या हुआ

Jharkhand News: सहेलियों के मंदिर में विवाह करने के बाद थाना पहुंचने पर जोड़ापोखर पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाया. थाना में दोनों के परिजनों ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 1:34 PM

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की दो सहेलियां समलैंगिक विवाह कर रविवार को थाना पहुंचीं और सुरक्षा की गुहार लगायीं. दोनों शुक्रवार को ही अपने घर से भागकर धनबाद के हीरापुर में एक किराये के मकान में रह रही थीं. इस दौरान दोनों के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत जोड़ापोखर थाने में की थी. जैसे ही ये सहेलियां मंदिर में शादी के बाद थाने पहुंच सुरक्षा की गुहार लगाईं, वैसे ही इनके परिजनों को इनकी जानकारी दी गयी. परिजन थाना पहुंचे और इन्हें घर ले गये.

मंदिर में शादी के बाद पहुंचीं थाना

दोनों सहेलियों के मंदिर में विवाह करने के बाद थाना पहुंचने पर जोड़ापोखर पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाया. इस दौरान जामाडोबा चार नंबर निवासी एक युवती के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री जामाडोबा पंजाबी बौड़ा निवासी एक युवती के साथ चार फरवरी को गायब हो गयी थी. परिजन उन्हें ढूंढ रहे थे. थाना में दोनों के परिजनों ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं. युवतियों ने कहा कि भगतडीह स्थित दुखहरणी धाम में दोनों ने एक-दूसरे शादी कर ली है.

Also Read: Jharkhand News: डायन के नाम पर प्रताड़ित महिलाओं से बोले कोबरा बटालियन के कमांडेंट, समाज अब कहेगा देवी
गुमशुदगी की शिकायत थी दर्ज

दोनों सहेलियों के परिजनों ने उन्हें अपने घर ले जाने की बात कही. दोनों युवतियां जैसे ही थाना से बाहर निकलीं तो एक युवती को उसके परिजन जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे, तभी दूसरी युवती सड़क पर चीखने-चिल्लाने लगी. इससे वहां भीड़ जुट गयी थी. किसी तरह परिजन दोनों को अलग-अलग गाड़ी में बैठाकर घर ले गये. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि गुमशुदा युवतियों को उनके परिजन घर ले गये हैं. चार फरवरी को परिजनों ने दोनों के घर से भाग जाने की लिखित शिकायत थाने में की थी.

Also Read: झारखंड के रांची बाल सुधार गृह में जमकर मारपीट, कई बंदी घायल, वीरप्पन गैंग से क्यों भिड़ गये थे नये बंदी

रिपोर्ट: गुलजार आलम

Next Article

Exit mobile version