सरायकेला-खरसावां में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 : 600 बच्चों को किया गया सम्मानित, देखें तस्वीरें
प्रतिभावान विद्यार्थियों के चमकते चेहरे, आंखों में दुनिया जीत लेने की ललक और अपार उत्साह का गवाह बना सरायकेला टाउन हॉल. मौका था प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का. यहां सरायकेला-खरसावां जिले के 600 टॉपर्स को सम्मानित किया गया.
प्रतिभावान विद्यार्थियों के चमकते चेहरे, आंखों में दुनिया जीत लेने की ललक और अपार उत्साह का गवाह सोमवार को सरायकेला टाउन हॉल बना. मौका था प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का.
इस दौरान सरायकेला-खरसावां जिले की 600 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर प्रतिभाओं के खिले चेहरे मानों साफ कह रहे थे कि हमने उज्ज्वल भारत की नींव रखी है.
सरायकेला टाउन हॉल में सुबह नौ बजे से विद्यार्थी पहुंचने लगे थे. लगभग घंटे भर में हॉल प्रतिभाशाली बच्चों और अभिभावकों से भर गया था.
ज्ञात हो कि झारखंड, बंगाल और बिहार का लोकप्रिय हिंदी दैनिक ‘प्रभात खबर’ अपनी सामाजिक दायित्व के तहत हर साल मैट्रिक व इंटर के टॉपरों को सम्मानित करता है. सोमवार को सरायकेला के टाउन हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इसका उद्घाटन जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, महिला कॉलेज सरायकेला की प्राचार्या डॉ स्पार्कलीन देई, काशी साहू कॉलेज सरायकेला के प्राचार्य बीएन प्रसाद, चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के उप प्राचार्य देवव्रत राहा, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र, यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर जैक बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के मैट्रिक व इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय) के टॉपरों को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने जिले के करीब 600 प्रतिभाओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रवीण कुमार गागराई ने ‘प्रभात खबर’ की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतिभाएं प्रोत्साहित होंगी. वे आगे जाकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगी.
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि ‘प्रभात खबर’ ने यह सम्मान आपकी मेहनत और लगन को दिया है. इसमें गुरुओं व माता-पिता का समर्पण व त्याग भी शामिल है. हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करें. आपने सफलता की पहली सीढ़ी पार की है. अभी बहुत आगे जाना है.
इसके लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करें. लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता, आत्मविश्वास व अनुशासन जरूरी है. उन्होंने कहा कि 80 के दशक में विद्यार्थी जीवन से प्रभात खबर का पाठक रहा हूं.
प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रभात खबर से काफी कुछ सीखने को मिला. आज भी इस अखबार के माध्यम से काफी जानकारियां मिलती हैं.
कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिले के अपर उपायुक्त (एडीसी) सुबोध कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें.
सफलता हासिल करने तक अपने लक्ष्य पर फोकस रखें. छात्र जीवन में समय का विशेष महत्व है. ऐसे में समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए सही उपयोग करें. एडीसी सुबोध कुमार ने कहा कि प्रभात खबर हर वर्ष प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता है.
इस तरह बड़े स्तर पर सम्मान पाकर बच्चों का हौसला और बढ़ता है. यह निश्चित रूप से काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर का यह सम्मान आप सभी विद्यार्थियों को हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा. आप देश के भविष्य हैं. आपको देश के लिए बेहतर कार्य करना है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) जितेंद्र सिन्हा ने विद्यार्थियों से कहा, आपकी सफलता में आपकी मेहनत के साथ गुरुओं का परिश्रम व माता-पिता का त्याग शामिल है. आपको कठिन परिस्थितियों में हौसले को बुलंद रखना है. परिस्थितियों से लड़ कर लक्ष्य प्राप्त करना उद्देश्य होना चाहिए.
प्रभात खबर ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित किया है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमेशा सही रास्ता चुनें, भले कठिन क्यों न हो. विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की.
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में बच्चों के लिए कई ज्ञानवर्धक जानकारियां रहती हैं. विद्यार्थियों को अखबार जरूर पढ़नी चाहिए.
सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) रामकृष्ण कुमार ने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए लगन के साथ परिश्रम जरूरी है. प्रभात खबर की ओर से आज जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है कि वे निश्चित रूप से आने वाले दिनों में देशभर में सरायकेला-खरसावां का नाम रौशन करेंगे.
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आने वाले समय में पढ़ाई के दौरान अपने विकल्पों का सही चयन करें. अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई करें. इस तरह आपको सफलता जरूर मिलेगी.
महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ स्पार्कलीन देई ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. देश की आधी आबादी हर मामले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है. उन्होंने अभिभावकों से लड़कियों को भी उच्च शिक्षा देने की अपील की.
जिला में शिक्षा का बेहतर वातावरण है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही भविष्य उज्ज्वल हो सकता है. उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के लिए प्रभात खबर की सराहना की. उन्होंने उद्यमिता विकास व स्टार्ट अप पर जोर दिया.
काशी साहू कॉलेज सरायकेला के प्राचार्य बीएन प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थियों का धर्म ज्ञान अर्जन करना होता है. आज हमारे पास सीखने के लिए बहुत कुछ है. बस हमें तय करना है कि क्या सही और क्या गलत है.
उन्होंने कहा कि प्रभात खबर आज आपके अंदर की प्रतिभा को सम्मानित कर रहा है. अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए कड़ी मेहनत करें.
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के उप प्राचार्य देवव्रत राहा ने कहा कि यह जीवन का पहला पड़ाव है. आगे के लिए सोच समझ कर निर्णय लें.
उन्होंने काह कि पढ़ाई कोई भी हो, मेहनत जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में निश्चित रूप से प्रतिभाएं प्रोत्साहित होंगी. आगे जाकर और बेहतर करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.