इंडिया कैंप के लिए झारखंड की 9 बेटियों का चयन, 7 जुलाई से इंदौर में शुरू होगा 60 दिवसीय फुटबॉल कैंप
Jharkhand News: एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप कप की तैयारियों को लेकर आल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा मध्यप्रदेश के इंदौर में 7 जुलाई से विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. जिसके लिए झारखंड की कुल 09 बेटियों का चयन किया गया है.
रांची. एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप (एशिया कप) 2023 की तैयारियों को लेकर इंदौर में सात जुलाई से लगनेवाले इंडिया कैंप में झारखंड की नौ महिला फुटबॉलरों का चयन किया गया है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित शिविर 60 दिनों तक चलेगा. शिविर के लिए झारखंड की जिन फुटबॉलरों का चयन किया गया है, उनमें शिवानी टोप्पो, विकसित बाड़ा, सांवलिना डांग, अनीता डुंगडुंग (संत पातृक आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र गुमला), काजल कुमारी (हजारीबाग), ललिता बोइपायी, बबीता कुमारी, निशिमा कुमारी, अनीशा उरांव (जेएसएसपीएस) शामिल हैं.
कैंप में भाग लेने सभी खिलाड़ी बुधवार को इंदौर रवाना हो गयीं. इन फुटबॉलरों को खेल सचिव मनोज कुमार, उपनिदेशक साझा देव शंकर दास, खेल विभाग के अधिकारी और खेल प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं दी.
सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का रजिस्ट्रेशन 10 तक
छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से सत्र 2023-24 के सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है. सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि 10 जुलाई के बाद किसी भी टीम की एंट्री नहीं ली जायेगी. वहीं बी डिवीजन लीग का रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई को समाप्त होगा. इस सत्र में रांची फुटबॉल लीग का संचालन खेलगांव, रांची कॉलेज व मंदिर ग्राउंड में कराने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर सीएए खेल निदेशालय को पत्र लिख कर ग्राउंड उपलब्ध कराने का आग्रह करेगा. अधिक जानकारी के लिए आसिफ नईम (6205216893) व राजेश (9386240783) से संपर्क किया जा सकता है.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन थ्रो बॉल प्रतियोगिता में झारखंड के 7 खिलाड़ी भाग लेंगे
रांची. मलयेशिया में होनेवाली अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन थ्रो बॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड के सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें प्रतिमा तिर्की, अनीता तिर्की, तारा मनी लकड़ा, महिमा उरांव, जयश्री, सनोज महतो व मुकेश कंचन शामिल हैं. चयनित इन खिलाड़ियों को सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा ने शुभकामनाएं दी है.
Also Read: Minu Mani: भारत के लिए खेलेगी केरल की आदिवासी बेटी, बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुआ चयन