23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के आदित्यपुर में पति ने पहले पत्नी व पुत्र को मार डाला, फिर कर ली खुदकुशी

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी में रहनेवाले इमानवेल टेरला ने अपनी पत्नी अनिमा एरे व पुत्र अंकन की हत्या करने के बाद खुद कर ली खुदकुशी. पुलिस के अनुसार, घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है.

Jharkhand News: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी में रहनेवाले इमानवेल टेरला (51) ने अपनी पत्नी अनिमा एरे (47) व पुत्र अंकन (10) की हत्या करने के बाद खुद कर ली खुदकुशी. पुलिस के अनुसार, घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है.

क्या है घटनाक्रम

पुलिस के अनुसार, इमानवेल टेरला ने धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया. हथियार पति के शव के पास मिला है. घटना के वक्त घर का दरवाजा अंदर से बंद था. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रांची की इएसआइसी अस्पताल की हेड नर्स अनिमा एरे मूल रूप से लातेहार की रहनेवाली थी. साल भर पहले ही जमशेदुपर से रांची में उनका तबादला हुआ था.

Also Read: Jharkhand News: नये लुक में दिख रहे सरकारी स्कूल के बच्चे, स्कूल का भी कलर होगा चेंज

आदित्यपुर में किराये में रहता था परिवार

उनका परिवार आदित्यपुर की ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी स्थित दो मंजिला मकान एम-47 के ऊपरी तल पर भाड़े पर रह रहा था. उनके पति इमानवेल फुटबॉलर थे और क्लब स्तर पर फुटबॉल खेलते थे. व्यवसाय के लिए अनिमा ने उन्हें स्कॉर्पियो खरीद कर दी थी. वहीं, पुत्र अंकन लोयोला स्कूल में पांचवी कक्षा का छात्र था.

दिन भर झगड़े का शोर, शाम में सन्नाटा

मकान के निचले तल पर रहनेवाले लोगों ने बताया कि सुबह से ही अनिमा के घर में झगड़ा हो रहा था. लेकिन, शाम में सन्नाटा छा गया था. घर की लाइट भी नहीं जलायी गयी थी. इस पर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. लोग ऊपर पहुंचे, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है. इसकी सूचना लोगों ने थाना प्रभारी राजन को दी. उनके निर्देश पर दरवाजे को कुल्हाड़ी की मदद से खोला गया. लेकिन अंदर का दृश्य देखकर दिल दहल उठा. पति का शव एक कमरे में, पुत्र का शव दूसरे कमरे में और पत्नी का शव सीढ़ी के पास घर के प्रवेश द्वार पर पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें