झारखंड : गोरहर में घर व दुकान पर प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर
प्रशासन ने जीटी रोड पर स्थित ग्राम लेंबुआ निवासी रामचंद्र साव, मोहर नायक, अशोक अभिराम की दुकान व मकान को तोड़ दिया.
लेंबुआ में जीटी रोड किनारे स्थित मकान को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर तोड़ा गया. बरकट्ठा अंचल अधिकारी श्रीकांत लाल मांझी के नेतृत्व में एनएचएआई के अधिकारी और गोरहर पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की गयी. प्रशासन ने जीटी रोड पर स्थित ग्राम लेंबुआ निवासी रामचंद्र साव, मोहर नायक, अशोक अभिराम की दुकान व मकान को तोड़ दिया. दुकान मालिक रामचंद्र साव का कहना है कि हम लोग गरीब आदमी हैं, छोटा होटल खोलकर परिवार का भरण पोषण करते थे. एनएचएआई द्वारा बिना मुआवजा दिये तोड़ दिया गया. अशोक अभिराम ने कहा कि हम लोगों की यह जमीन रैयती है, जिसका मुआवजा भी नहीं दिया गया और प्रशासन ने तोड़ दिया. इस बाबत अंचल अधिकारी श्रीकांत लाल मांझी ने कहा कि ऊपर से मकान को तोड़ने का आदेश आया था. मकान को तोड़ने के लिए घर वालों को कई बार पूर्व में सूचना दी गयी, लेकिन यह लोग घर खाली नहीं किया. अतिक्रमण के दौरान काफी संख्या में सशस्त्र बल पुलिस बल मौजूद थे.
Also Read: झारखंड : मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति में बड़कागांव के आठ बच्चे सफल