‘टकला कहकर चिढ़ाते हैं, हेयर ट्रांसप्लांट के लिए दें डेढ़ लाख रुपए’ झारखंड के अधिवक्ता का पत्र हुआ वायरल

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता उन्हें गंजा और टकला कहकर चिढ़ाते हैं. इसलिए वह अपने सिर पर बालों का प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) करवाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपए दिए जाएं. बार एसोसिएशन से एक अधिवक्ता ने पत्र लिखकर मांग की है.

By Guru Swarup Mishra | October 31, 2023 6:13 AM

धनबाद: सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता (वकील) ने बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर मेडिकल अलाउंस के रूप में डेढ़ लाख रुपए देने का आग्रह किया है. अधिवक्ता का यह पत्र वकीलों के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा है. इसकी चर्चा अधिवक्ताओं के बीच जोरों पर है. धनबाद सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता के लेटर पैड से जारी पत्र में कहा गया है कि वे पिछले दो बार से बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें दोनों बार हार मिली है. इस कारण वह तनाव में रहते हैं. इसी वजह से उनके बाल झड़ने लगे हैं. कोर्ट के अन्य अधिवक्ता उन्हें गंजा और टकला कहकर चिढ़ाते हैं. इसलिए वह अपने सिर पर बालों का प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) करवाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपए दिए जाएं. इस संबंध में जब बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने घटना की पुष्टि नहीं की. अधिवक्ता ने बार के महासचिव जितेंद्र कुमार को पत्र लिखकर दूसरे अधिवक्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.

अधिवक्ता ने किया इनकार

इस पत्र के आलोक में उस अधिवक्ता से पूछने पर उन्होंने कहा कि बालों के प्रत्यारोपण के लिए उन्होंने बार एसोसिएशन को ना तो पत्र लिखा है और ना ही पैसों की मांग की है. उनके प्रतिद्वंद्वी दूसरे अधिवक्ता ने उनके साइन और पैड का गलत इस्तेमाल कर यह पत्र लिखा है और उसे वायरल भी कर दिया है. यह बात बार एसोसिएशन में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो चुकी है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने मयुराक्षी नदी पर बने झारखंड के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन, कही ये बात

अधिवक्ता ने की अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग

इस संबंध में जब बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने घटना की पुष्टि नहीं की. दूसरी ओर उस अधिवक्ता ने बार के महासचिव जितेंद्र कुमार को पत्र लिखकर दूसरे अधिवक्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन का 31 अक्टूबर को पलामू दौरा, पांच हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Next Article

Exit mobile version