कृषि शुल्क के विरोध में साहिबगंज के सभी दुकानदार हड़ताल पर, कई लोगों ने किया है समर्थन

सब्जी मंडी में बिहार के शिवनारायणपुर, अम्मापाली, पिरपैती, मिर्जाचौकी, एकचारी समेत कई इलाकों से किसान सब्जी लेकर आते है. सभी छोटे बड़े दुकानदारों ने बंदी का समर्थन करते हुए कृषि बाजार समिति शुल्क को वापस लेने और बाजार समिति को भंग करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 11:04 AM

झारखंड सरकार द्वारा कृषि उपज एवम पशुधन विपणन विधेयक में 2 प्रतिशत कृषि बाजार समिति शुल्क के विरोध में आज शहर का मुख्य सब्जी मंडी के सभी छोटे बड़े दुकानदार हड़ताल पर हैं. ईस्टर्न झारखंड चेम्बर आंफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है.

इसके अलावा किसान व दुकानदारों ने भी इस अनिश्चितकालीन बंद का समर्थन किया है. आपको बता दें कि सब्जी मंडी में बिहार के शिवनारायणपुर, अम्मापाली, पिरपैती, मिर्जाचौकी, एकचारी समेत कई इलाकों से किसान सब्जी लेकर आते है. सभी छोटे बड़े दुकानदारों ने बंदी का समर्थन करते हुए कृषि बाजार समिति शुल्क को वापस लेने और बाजार समिति को भंग करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version