Jharkhand: यात्रियों के लिए एलेप्पी ट्रेन में सुविधा बढ़ी, कल से एलएचबी कोच के साथ होगी रवाना

ट्रेन संख्या 13351 व 13352 एलेप्पी एक्सप्रेस में सफर करने वाले लोग एक सितंबर से एलएचबी कोच का आनंद ले पाएंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस ट्रेन में एसी कोच की संख्या बढ़ा दी गयी है वहीं स्लीपर क्लास की सीटों में कमी आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2022 9:14 AM

Indian Railway: ट्रेन संख्या 13351 व 13352 एलेप्पी एक्सप्रेस में सफर करने वाले लोग एक सितंबर से एलएचबी कोच का आनंद ले पाएंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस ट्रेन में एसी कोच की संख्या बढ़ा दी गयी है वहीं स्लीपर क्लास की सीटों में कमी आयी है. पहले आठ स्लीपर क्लास के साथ यह ट्रेन चलती थी वहीं अब सिर्फ पांच स्लीपर क्लास होंगे. भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं की गयी है लेकिन स्लीपर कोच कम होने से तत्काल सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है. एलेप्पी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट नहीं मिलेंगे.

धनबाद पहुंचा कोच

एलेप्पी एक्सप्रेस के लिए कोच धनबाद पहुंच गये हैं. इस ट्रेन के एलएचबी रैक के साथ चलने से अब एलेप्पी एक्सप्रेस की हर श्रेणी में ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. जनरल से फर्स्ट एसी तक हर श्रेणी में पुराने पारंपरिक कोच की तुलना में अधिक सीटें रहेंगी. फर्स्ट एसी के हर कोच में आठ, सेकेंड एसी में चार, थर्ड एसी में आठ, स्लीपर में आठ और जनरल में 12 सीटें ज्यादा होंगी.

Also Read: Jharkhand: बीसीसीएल व सीएमपीडीआइ के शेयरों को सूचीबद्ध करने पर चल रहा कार्य

बढ़ाये जायेंगे एसी कोच

एलएचबी कोच के साथ एलेप्पी ट्रेन के चलने के कारण स्लीपर और जनरल कोच घट जाएंगे. वहीं दूसरी ओर एसी कोच बढ़ेंगे. पहले यात्रियों के लिए 20 कोच थे वहीं अब 18 कोच ही होंगे. इसके अलावा पार्सल कोच होंगे. पहले जहां चार जनरल काेच थे वहीं अब दो ही जनरल कोच होंगे. पहले जहां स्लीपर के आठ कोच थे वहीं अब ट्रेन में पांच कोच होंगे. जबकि सेकेंड एसी के दो कोच की जगह अब चार कोच होंगे. थर्ड एसी के पांच कोच थे, अब छह कोच होंगे. वहीं फर्स्ट एसी का एक ही कोच होगा.

Next Article

Exit mobile version