26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ उपचुनाव में गठबंधन के सामने साख बचाने की चुनौती, खोयी जमीन हासिल करना चाहेगा NDA

दुमका और बेरमो का उपचुनाव साथ हुआ़ दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीट खाली की थी, जिस पर उनके छोटे भाई बंसत सोरेन ने जीत हासिल की. उधर बेरमो में कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह की मौत के बाद खाली हुई

रामगढ़ उपचुनाव की घोषणा हो गयी है. 27 फरवरी को चुनाव होना है. झारखंड की राजनीति में चुनावी गोटी फिर बिछ गयी है. उपचुनाव में अब तक यूपीए बाजी मारता रहा है. वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में यह पांचवां उपचुनाव होगा़ अब तक यूपीए का विजय रथ आगे बढ़ता रहा है. यूपीए ने अपनी सीटों पर कब्जा बरकरार रखा है.

दुमका और बेरमो का उपचुनाव साथ हुआ़ दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीट खाली की थी, जिस पर उनके छोटे भाई बंसत सोरेन ने जीत हासिल की. उधर बेरमो में कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह की मौत के बाद खाली हुई सीट पर उनके बेटे अनूप सिंह ने कब्जा जमाया़ दोनों ही सीटों पर एनडीए को हार मिली़ वहीं मधुपुर विधानसभा सीट में पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मौत के बाद उनके बेटे हफिजुल अंसारी ने जीत हासिल कर मंत्रिमंडल में भी जगह पायी.

बंधु तिर्की को सजा होने के बाद मांडर की सीट खाली हुई और इस सीट पर बंधु ने फिर से ताकत दिखायी. यहां के उपचुनाव में बंधु तिर्की की बेटी शिल्पा नेहा तिर्की जीत कर आयी. अब रामगढ़ में कांग्रेस की सीट खाली हुई है़ गठबंधन को एक बार फिर से साख बचाना होगा.

वहीं एनडीए के लिए बड़ी चुनौती है़ आनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले यह उपचुनाव लिटमस टेस्ट होगा. इस सीट पर आजसू की दावेदारी मजबूत है़ रामगढ़ आजसू की परंपरागत सीट रही है़ यहां से चंद्रप्रकाश चौधरी लगातार तीन बार जीत चुके है. इस चुनाव में आजसू को अपनी खोयी हुई जमीन हासिल करने के लिए जोर लगाना होगा.

मिलकर लड़ेंगे, कांग्रेस का होगा उम्मीदवार : सुप्रियो

रांची. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यूपीए अपनी जीत के पथ पर फिर से आगे बढ़ेगा़ हमारे विजय रथ को कोई रोक नहीं सकता है़ यूपीए गठबंधन मिल कर चुनाव लड़ेगा़ इस सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार होगा़ गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ना चाहता है़ हमारे यहां सबकुछ साफ है, गठबंधन में कहीं कोई परेशानी नहीं है.

हमारी तैयारी पहले से है, जीत हमारा लक्ष्य : राजेश

कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हमने पहले से तैयारी शुरू कर दी है़ यूपीए गठबंधन यह चुनाव लड़ेगा़ झामुमो, कांग्रेस और राजद पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे़ पूर्व विधायक ममता देवी आंदोलनकारी नेता है़ं रामगढ़ की जनता उनके साथ है़ एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है़ यूपीए एक बार फिर अपनी ताकत रामगढ़ में दिखायेगा़ गठबंधन के सारे कार्यकर्ता चुनाव में जुटेंगे़ हम जमीन स्तर पर पिछले कई दिनों पर तैयारी में लगे हुए हैं.

एनडीए फोल्डर ने दी संबंधों की दुहाई

रामगढ़ से आजसू का पारिवारिक संबंध : सुदेश

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी उपचुनाव में जनता के विश्वास को फिर से स्थापित करेगी. रामगढ़ से आजसू का पारिवारिक संबंध है. हमारे सुख-दु:ख का साथी रामगढ़ रहा है. हमारी संवेदना यहां से जुड़ी है. घर-घर में हमारे शुभचिंतक है. यहां आजसू एक पार्टी नहीं, बल्कि हर वर्ग का सहयोगी है़ हम जनता की ताकत से चुनाव लड़ते है़ं

हम तैयार, केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा : प्रकाश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि एनडीए यहां मिल कर चुनाव लड़ेगा़ आजसू की दावेदारी के संबंध में उन्होंने कहा कि भाजपा सामूहिक निर्णय पर चलनेवाली पार्टी है़ केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है़ गठबंधन के अंदर बात होगी, इसके बाद सब कुछ तय होगा़ यूपीए के भ्रष्टाचार व लूट राज के खिलाफ हम चुनाव लड़ेंगे़ राज्य की जनता सरकार से त्रस्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें