Jharkhand Bandh: कितना असरदार रहा बंद का पहला दिन? देखें PHOTOS
Jharkhand Bandh Against Niyojan Niti. झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में दो दिवसीय बंद का पहला दिन असर रहा. सुबह से ही बंद समर्थक सड़क पर उतरे थे और राज्य के कई जिलों में अपना विरोध दर्ज करवा रहे थे. देखें तस्वीरें...
झारखंड बंद समर्थक अहले सुबह खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे. यहां छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो के द्वारा लोगों से आग्रह कर बसों का परिचालन बंद करवाया और अपने विरोध में समर्थन मांगा.
झारखंड बंद को लेकर राजधानी रांची में 1500 जवान तैनात किए गए हैं. झारखंड बंद के दौरान बंद समर्थकों से निपटने के लिए कोतवाली डीएसपी ने तैनात जवानों को ब्रीफिंग दी साथ ही कहा कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहे.
बंद समर्थक कई जगहों पर जाकर भी लोगों को बंद का समर्थन करने का आह्वान किया. कई दुकानदारों ने बंद समर्थकों को देखते ही अपने दुकान बंद कर दिए. हालांकि, उनके जाने के बाद सभी दुकान दुबारा खुल गए.
बंद के दौरान बड़े वाहनों के परिचालन में कई बाधाएं भी आयी. साथ ही कार, ट्रक और बड़ी गाड़ियां लंबे समय तक जाम में फंसे रहे. हालांकि, मेडिकल सुविधा को इस बंद से मुक्त रखा गया था.
जहां-जहां बंद समर्थक पहुंचे पुलिस सूचना मिलते ही वहां पहुंच गयी और स्थिति सामान्य करने में जुट गयी. झारखंड राज्य छात्र संघ (JSSU) ने झारखंड सरकार की 60-40 फॉर्मूले पर आधारित नई भर्ती नीति के खिलाफ 48 घंटे का बंद रखा है.
बड़े वाहन की लंबी कतार बंद के कारण खड़ी रही. टाटा रांची हाइवे पर छात्रों द्वारा टायर जलाने के बाद पुलिस प्रशासन पहुंची और सड़क पर से टायर को हटाया. तबतक गाड़ियां खड़ी रही.
टाटा रांची हाइवे पर छात्रों ने टायर जला दी है और जितने भी दुकानें खुली थी उसको बंद कराया गया. झारखंड बंद का असर बोकारो के चास में भी देखा गया. दरअसल, चास के तलगड़िया मोड़ जाम कर दिया गया है.
झारखंड बंद का असर रांची समेत कई जिलों में दिखा लेकिन रांची के फिरायालाल चौक की स्थिति पूरी तरह से सामान्य रही.
बसों के परिचालन बाधित रहे और बसें स्टैन्ड पर अधिकतर समय तक खड़े नजर आए. इससे आम लोगों और सफर करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.