धनबाद : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो को छोड़कर कुछ आदिवासी संगठनों द्वारा गुरुवार को आहूत झारखंड बंद का धनबाद में कोई असर नहीं दिखा. हालांकि गुरुवार की सुबह ही आदिवासी संगठनों ने बंद काे वापस ले लिया था. यहां पर वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. स्कूल, कॉलेज, दफ्तर भी सामान्य दिनों की तरह खुले. झारखंड बंद को लेकर धनबाद में पुलिस व प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गयी थी. लगभग सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ी हुई थी. वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी खुद सड़कों पर भ्रमण करते रहे. सीबीआइ, आयकर कार्यालय सहित केंद्र सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में स्टैटिक पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. भाजपा जिला कार्यालय में भी बुधवार से ही पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
बुधवार की रात सोशल मीडिया पर कुछ आदिवासी संगठनों द्वारा गुरुवार को बंद बुलाये जाने का पत्र वायरल हुआ. इसके बाद झामुमो ने एक पोस्ट जारी कर कहा कि पार्टी की ओर से कोई बंद आहूत नहीं की गयी है. आज बंद कराने के लिए सड़क पर किसी संगठन के सदस्य नहीं उतरे. आज दोपहर में बंद आहूत करने वाले संगठनों के तरफ से सोशल मीडिया पर बंद वापस लेने का पोस्ट भी वायरल किया गया. जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जीवन सामान्य रहा.
अभी जारी रहेगी सतर्कता
सूत्रों के अनुसार राज्य में उत्पन्न राजनीतिक उथल-पुथल को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन की सतर्कता बरकरार रहेगी. अभी सार्वजनिक स्थानों के अलावा केंद्र सरकार के दफ्तरों के बाहर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. खुफिया तंत्र को भी सक्रिय रहने को कहा गया है.
Also Read: धनबाद : भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एसएसपी व एसडीएम ने लिया रात्रि विश्राम स्थल का जायजा