Loading election data...

VIDEO: नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने फिर बुलाया झारखंड बंद, इस दिन होगा सीएम आवास का घेराव

नियोजन नीति के विरोध में एक बार फिर छात्रों ने आंदोलन तेज करने का आह्वान किया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष ने कहा है कि इस बार तीन दिवसीय ऐतिहासिक आंदोलन होगा. 19 अप्रैल को झारखंड बंद बुलाया गया है. 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के घेराव के साथ तीन दिवसीय आंदोलन का आगाज होगा.

By Mithilesh Jha | April 16, 2024 12:50 PM

नियोजन नीति के विरोध में एक बार फिर छात्रों ने आंदोलन तेज करने का आह्वान किया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष ने कहा है कि इस बार तीन दिवसीय ऐतिहासिक आंदोलन होगा. 19 अप्रैल को झारखंड बंद बुलाया गया है. इसके पहले 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के घेराव के साथ तीन दिवसीय आंदोलन का आगाज होगा. 18 अप्रैल को मशाल जुलूस निकाला जायेगा और 19 अप्रैल को राज्य के सभी 24 जिलों में होगा बंद. छात्र संगठन का दावा है कि यह बंद ऐतिहासिक होगा.

Next Article

Exit mobile version