Jharkhand News : गिरिडीह जिले के बगोदर में बैंक ऑफ इंडिया जरमुन्ने शाखा से लोन लेकर नहीं चुकाना मोहम्मद आमिर को महंगा पड़ गया. शाखा प्रबंधक की शिकायत पर बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार कर मोहम्मद आमिर को जेल भेज दिया है. शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि लोन लेकर राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था. कई बार नोटिस दिया गया. इसके बाद भी लोन नहीं चुकाया जा रहा था. कई अन्य भी लोन लेकर नहीं चुका रहे हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
आग्रह के बाद भी नहीं चुका रहा था लोन
इस बाबत बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि मोहम्मद आमिर के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से वर्ष 2017 में चार लाख रुपये लोन लिया गया था. आरंभ में सही से लोन की ब्याज राशि का भुगतान किया जा रहा था. इसके साथ ही कोरोना काल में बैंक से इसने एक और लोन ले लिया था, मगर वह पिछले साल से ही बैंक में लोन की राशि जमा नहीं कर रहा था. बैंक के द्वारा कई बार उसे नोटिस भेजकर लोन भरने का निर्देश दिया गया था. इस बीच लोन की राशि पांच लाख रुपये पहुंच गयी. लोन नहीं भरने पर मार्च 2021 में उसके खाता को एनपीए कर दिया गया. लोन राशि भुगतान को लेकर कई बार अपील भी की गयी थी. इसके बाद भी लोन नहीं चुकाया जा रहा था और लेन-देन किया जा रहा था.
इन पर भी गिरेगी गाज
आखिरकार उसके खिलाफ बगोदर-सरिया एसडीओ कोर्ट में मामले की शिकायत की गई, जहां बगोदर पुलिस ने मो आमिर को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि बैंक में मो फारुख, मो सोनू, रहमत अंसारी, मो अली हुसैन, मो सहजाद, सुनील मंडल, जितु कुमार पासवान, चंद्रिका सिंह, सेराज अंसारी, मो समशुल, तौफीक कुरैशी, मो इरसाद, मो इमरान, मो शमीम अंसारी, गुड्डू कुमार गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता आदि ने भी बैंक से लोन लिए हैं, मगर लोन का बकाया राशि भुगतान नहीं कर रहे हैं. समय पर भुगतान नहीं करने पर इन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. इधर, लोन राशि भुगतान नहीं किये जाने और मोहम्मद आमिर को जेल भेजे जाने के बाद ऋण धारकों के होश उड़े हुए हैं.
Also Read: Jharkhand News : सड़क निर्माण व फ्लाईओवर से बदलेगी रांची की तस्वीर, जाम से मिलेगी राहत, देखें PHOTOS
रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह