Hazaribagh News: हाईवा की चपेट में आने से पिता की मौत, हजारीबाग-बड़कागांव रोड जाम

Barkagaon-Hazaribagh Road Jam: राम कुमार महतो मोटरसाइकिल रोककर सड़क के किनारे मोबाइल पर किसी से बात करने लगा. पुत्र सचिन कुमार महतो सड़क किनारे लघुशंका करने लगा. इसी दौरान हजारीबाग से आ रही हाइवा ने पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया. पिता गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Mithilesh Jha | October 31, 2022 10:56 PM

Barkagaon-Hazaribagh Road Jam: हजारीबाग जिला के बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास एनटीपीसी के त्रिवेणी सैनिक के कोल माइंस में चलने वाली एक हाईवा की चपेट में आने से बड़कागांव के विधायक मोहल्ला (खेरवा टिलहा) निवासी राम कुमार महतो उम्र 40 वर्ष की मौत हो गयी. उसका पुत्र सचिन कुमार महतो घायल हो गया.

बड़कागांव-हजारीबाग रोड जाम

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे बड़कागांव-हजारीबाग रोड पर आवागमन ठप हो गया. यह घटना शाम करीब 7:45 बजे की है. जानकारी के अनुसार, बड़कागांव पूर्वी पंचायत के विधायक मोहल्ला निवासी लालदेव महतो का पुत्र राम कुमार महतो अपने पुत्र सचिन कुमार महतो के साथ अपनी मोटरसाइकिल (हीरो साइन) से हजारीबाग जा रहा था.

Also Read: हजारीबाग बड़कागांव मिलादुन्नबी जुलूस दुर्घटना में घायल मो. सरफराज की हुई मौत, रिम्स में चल रहा था इलाज
हाईवा के धक्के से 5 फीट दूर गिरा बेटा

राम कुमार महतो मोटरसाइकिल रोककर सड़क के किनारे मोबाइल पर किसी से बात करने लगा. उसका पुत्र सचिन कुमार महतो सड़क किनारे लघुशंका करने लगा. इसी दौरान हजारीबाग से आ रही हाइवा ने पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया. पिता गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पुत्र हाईवा की टक्कर से 5 फीट दूर जा गिरा. वह भी घायल हो गया. पिता-पुत्र को अपनी चपेट में लेने के बाद हाईवा तेज रफ्तार से निकल गया.

डॉक्टरों ने रामकुमार महतो को मृत घोषित किया

घायल पिता-पुत्र को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां डॉक्टरों ने रामकुमार महतो को मृत घोषित कर दिया. घटना के विरोध में 13 माइल के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि त्रिवेणी सैनिक में चलने वाली हाईवा की रफ्तार बहुत तेज थी. इसलिए घटना हुई.

Also Read: बड़कागांव में 2 नाबालिग बच्चियों को मिलेगी सुरक्षा, पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद खत्म हुआ भूख हड़ताल
नौकरी व मुआवजा की मांग

घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, मुखिया रंजीत कुमार मेहता मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्हें ढाढस बंधाया. मुखिया रंजीत कुमार मेहता और अन्य ग्रामीणों ने एनटीपीसी, त्रिवेणी सैनिक एवं जिला प्रशासन से मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी एवं मुआवजा की मांग की है. साथ ही कहा है कि हाईवा व अन्य वाहनों की स्पीड को नियंत्रित किया जाये और नो एंट्री का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी.

रिपोर्ट- संजय सागर, बड़कागांव, हजारीबाग

Next Article

Exit mobile version