झारखंड : अमृत भारत योजना के तहत विश्व स्तरीय रूप में दिखेगा बरकाकाना जंक्शन, हुई कार्य की शुरुआत

पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल में अमृत भारत योजना के तहत बरकाकाना जंक्शन का चयन किया गया है. इस योजना के तहत 32.6 करोड़ की लागत से बरकाकाना जंक्शन का विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2023 6:09 AM

पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल में अमृत भारत योजना के तहत बरकाकाना जंक्शन का चयन किया गया है. इस योजना के तहत 32.6 करोड़ की लागत से बरकाकाना जंक्शन का विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा. इसे विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा. इस योजना के तहत बरकाकाना जंक्शन के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ायी जा रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए नये-नये एफओबी, बैठने के स्थान, यात्री विश्रामालय, चलंत सीढ़ियों को तैयार किया जायेगा. इस योजना के तहत बरकाकाना स्टेशन अत्याधुनिक 12 मीटर चौड़ा एफओबी, प्लेटफॉर्म रेजिंग, एलइडी साइनेज, पूरे परिसर में दुधिया व जगमगाती रोशनी के साथ एक नये अंदाज में रेल यात्रियों का स्वागत करेगा. आकर्षक प्रवेश द्वार, रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग से स्टेशन तक फोर लेन सड़क, पर्यावरण की सुंदरता, फुल बगीचा के साथ पार्किंग एरिया बरकाकाना स्टेशन की शोभा में चार चांद लगायेगा. प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने का काम तथा प्रवेश द्वार से पार्किंग एरिया में बगीचा व सड़क चौड़ीकरण कार्य की शुरुआत हो चुकी है.


Also Read: IRCTC|Indian Railways|वाराणसी-बरकाकाना समेत 153 यात्री ट्रेनें रद्द, यहां चेक करें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version