झारखंड : बीसीसीएल ने जीता ग्रीनटेक सीएसआर पुरस्कार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान

विगत वर्षों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बीसीसीएल ने अभूतपूर्व योगदान दिया और सामाजिक विकास में पहल की है. इसमें कोविड-19 राहत गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रयास शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2023 9:06 AM

कोयला उद्योग की अग्रणी कंपनी बीसीसीएल ने प्रतिष्ठित ग्रीनटेक सीएसआर पुरस्कार जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 22 नवंबर को सोनमर्ग, कश्मीर में आयोजित ग्रीनटेक के 10 वें सीएसआर शिखर सम्मेलन में ‘हेल्थकेयर प्रमोशन’ और ‘शिक्षा को बढ़ावा देने’ की श्रेणियों में पुरस्कार दिये गये. बीसीसीएल की सीएसआर पहल की सफलता सीएमडी समीरन दत्ता के कुशल नेतृत्व व डीपी मुरली कृष्ण रमैया मार्गदर्शन में संभव हो सका है.

स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान

विगत वर्षों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बीसीसीएल ने अभूतपूर्व योगदान दिया और सामाजिक विकास में पहल की है. इसमें कोविड-19 राहत गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रयास, सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना, 500 आंगनबाड़ियों को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों में बदलना, पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग, जीडीए (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट), हैंडलूम, बुनाई और विभिन्न शैक्षणिक विकास के कदम जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है.

सकारात्मक प्रभाव डालने की प्रतिबद्धता 

‘हेल्थकेयर प्रमोशन’ और ‘प्रमोशन ऑफ एजुकेशन’ की श्रेणियों में प्रतिष्ठित पुरस्कार बीसीसीएल को कश्मीर के कंंगन जिला सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जावेद अहमद अख्तर व सब डिविजनल पुलिस कमांडेंट मुहम्मद जफर जान ने प्रदान किया. ये पुरस्कार बीसीसीएल के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) की पहल के जरिये समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं. ग्रीनटेक पुरस्कार समारोह में ओएनजीसी, एनटीपीसी, एनएमडीसी, एसबीआई, आईआरईएल, अदानी पावर, जेएसडब्ल्यू जैसे उद्योग जगत के पुरोधाओं और कॉर्पोरेट दिग्गजों की भागीदारी देखी गयी.

Also Read: झारखंड : डीएसपीएमयू में युवा महोत्सव 20 दिसंबर से, इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

Next Article

Exit mobile version