20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू करने वाला पहला राज्य बना झारखंड, 63 लोगों में बांटा गया पेंशन स्वीकृति पत्र

झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है. झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के लाभ राज्य में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को दिया जाएगा. इसके लिये एपीएल और बीपीएल कार्ड की आवश्यकता नहीं है. 63 लोगों में पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया है.

Seraikela News: सरायकेला खरसावां प्रखंड सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर 63 लोगों में पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक दशरथ गागराई 35 वृद्धावस्था, 11 दिव्यांग, 14 विधवा और तीन निसहाय लोगों में पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण किया. विगत 14 सितंबर को बोरडा में आयोजित विशेष शिविर में इन लोगों ने पेंशन के लिये आवेदन किया था. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना से जुड़ने वाले पात्र लोगों के लिए यूनिवर्सल पेंशन योजना (Universal Pension Scheme ) लागू करने का काम हमारी सरकार ने किया है. झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है.

झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना (Pension Scheme) के लाभ राज्य में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को दिया जाएगा. इसके लिये एपीएल और बीपीएल कार्ड की आवश्यकता नहीं है. यह इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेसहारा लोगों और विधवा महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं पांच वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड का एक ऐसा सरकारी स्कूल, जहां बिना ड्रेस व कॉपी-किताब के नंगे पैर आते हैं छात्र
हर वर्ग के लोगों के भविष्य की चिंता कर रही है राज्य सरकार

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य में वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, सेविका, कर्मचारी, आम जनता, किसान, मजदूर समेत सभी वर्ग के भविष्य की चिंता हमारी सरकार कर रही है. गागराई ने कहा कि कहा कि हमारी सरकार ने पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी कर्मी सहित कई वर्गों के समस्याओं को सुलझाने का काम कर दिखाया है. सरकार ने राज्य सरकार के कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात दी है. हरेक वर्ग-सामुदाय की समस्याओं का निदान करने का कार्य हमारी सरकार कर रही है. गागराई ने कहा कि प्रत्येक राज्यवासी के चेहरे पर मुस्कान हो इस उद्देश्य के साथ राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से झारखंड को आगे बढ़ाने का काम रही है. वह दिन दूर नहीं जब हम सभी लोग मिलकर झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में लाकर खड़ा कर दिखाएंगे.

रिपोर्ट: सचिंद्र कुमार दास, सरायकेला-खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें