Shahibganj News: विश्व योग दिवस के मौके पर जिला प्रशासन एवं जिला गंगा समिति द्वारा जिला स्तरीय वृहत योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम ओझा टोली घाट में आयोजित किया गया. जहां पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया. योगाभ्यास के दौरान अनुलोम विलोम, अर्ध चक्रासन,भुजंगासन, पवनमुक्तासन, पद्मासन, भद्रासन, चक्रासन, आदि योग के आसन कराए गए. इस वृहत योग कार्यक्रम में उपायुक्त राम,निवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार समेत जिले के अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए. मौके पर डे बोर्डिंग खेल प्रशिक्षण केंद्र के एथलीट खिलाड़ी, साहिबगंज महाविद्यालय और विभिन्न विद्यालयों से आए स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. अपने संबोधन में उपायुक्त राम निवास यादव ने जिले वासियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि हमें अपने जीवन में योग जैसीअच्छी आदतों को सुधार करना चाहिए. यह केवल शारीरिक लाभ नहीं बल्कि मानसिक लाभ भी पहुंचाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
Jharkhand: साहेबगंज के ओझा टोली घाट में हुआ योग का शानदार कार्यक्रम, योगाभ्यास में लोगों ने दिखाई रुचि
विश्व योग दिवस के मौके पर जिला प्रशासन एवं जिला गंगा समिति द्वारा जिला स्तरीय वृहत योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम ओझा टोली घाट में आयोजित किया गया. जहां पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement