Loading election data...

झारखंड-बिहार के बॉर्डर से हार्डकोर नक्सली जोसेफ मरांडी समेत दो गिरफ्तार, नक्सली चिट्ठी ड्राफ्टिंग में था माहिर

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जमुई के एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमांत इलाके में जोसेफ मरांडी की सक्रियता बढ़ी हुई है. इसके आधार योजना बनाकर उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया.

By Guru Swarup Mishra | September 3, 2023 11:09 PM

गिरिडीह, मृणाल: सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जमुई जिले के एसएसबी ने झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनियाथर जंगल से हार्डकोर नक्सली जोसेफ मरांडी उर्फ गुरु जी को गिरफ्तार किया है. जोसेफ के विरुद्ध जमुई जिले के खैरा थाना में दो मामला सहित नक्सली वारदात से संबंधित कुल तीन मामले दर्ज हैं. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने उसकी निशानदही पर सोनो थाना क्षेत्र के टहकार निवासी संदीप पांडे को भी गिरफ्तार किया. संदीप का नक्सली इतिहास खंगाला जा रहा है.

जोसेफ मरांडी के खिलाफ तीन केस दर्ज

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जमुई के एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमांत इलाके में जोसेफ मरांडी की सक्रियता बढ़ी हुई है. इसके आधार योजना बनाकर उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया. जोसेफ के विरुद्ध जमुई जिले के खैरा थाना में दो मामला सहित नक्सली वारदात से संबंधित कुल तीन मामले दर्ज हैं. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो दस वर्ष पूर्व वह नक्सली संगठन में काफी सक्रिय था.

Also Read: झारखंड: नकली नोटों का धंधा करने वाले चार आरोपी अरेस्ट, 29 हजार के नकली नोट भी बरामद

चिराग, बशीर व सिद्धू कोड़ा का करीबी था जोसेफ़ मरांडी

गिरफ्तार नक्सली जोसेफ मरांडी पूर्वी बिहार, पूर्वोत्तर झारखंड के नाम से बनने वाली सभी नक्सल चिट्ठियों की वह ड्राफ्टिंग करता था. नक्सल से संबंधित चिट्ठी, पर्चा और प्रेस विज्ञप्ति ड्राफ्टिंग करने में उसे महारत हासिल था. उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसके घर पर एक दशक पूर्व बड़े-बड़े नक्सलियों का आना-जाना लगा रहता था.

Also Read: गिरिडीह सांसद के बेरमो आवास पर जांच करने पहुंची पुलिस, चंद्रप्रकाश चौधरी बोले-निष्पक्ष हो डुमरी उपचुनाव

संदीप पांडे भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने उसकी निशानदही पर सोनो थाना क्षेत्र के टहकार निवासी संदीप पांडे को भी गिरफ्तार किया. संदीप का नक्सली इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार जोसेफ मरांडी ने चकाई कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई की है. कुछ वर्ष पूर्व बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का भी काम करता था. अभियान में चरका पत्थर एसएसबी कमांडेंट आशीष वैष्णेव, थाना अध्यक्ष अभिनंदन कुमार भी शामिल थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

Next Article

Exit mobile version